सोशल मीडिया से हुई झगड़े की शुरुआत दीपू को गंवानी पड़ी अपनी जान, आरोपी गिरफ्तार

Dipu lost his life due to fight started on social media, accused arrested
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सोशल मीडिया से हुई झगड़े की शुरुआत दीपू को गंवानी पड़ी अपनी जान, आरोपी गिरफ्तार

 

बलिया. सहतवार पुलिस ने दीपू पासवान हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर हुई हत्या में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया. वहीं, घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि 24 नवम्बर को सहतवार थाना अंतर्गत मुडाडीह निवासी दीपू पासवान पुत्र लालजी पासवान को तिलक समारोह से घर लौटते वक्त कुछ लोगों ने लाठी डण्डे, नुकीले चीज व चाकू से मारकर घायल कर दिया गया था, जिसकी मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का शीघ्र अनावरण करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया था.

उधर, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण का प्रयास सहतवार पुलिस द्वारा किया जा रहा था. सहतवार थाने के प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द्र पाण्डेय मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबीर खास की सूचना पर धारा 34, 302 भादवि व 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट के अभियोग में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन व विवेचना के क्रम में विशाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता (निवासी मुडाडीह, थाना सहतवार, बलिया) को उसके घर से दबिश देकर हिरासत में लिया गया.

वहीं, मिथिलेश वर्मा पुत्र उमेश वर्मा (निवासी कुशहर थाना सहतवार, बलिया) को भी दबोचा गया. अभियुक्त विशाल गुप्ता द्वारा घटना स्थल के पास स्थित खेत में घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पटरा, जिससे विशाल गुप्ता द्वारा दीपू को मारा गया था, उठाकर दिया गया.

पूछताछ में दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि घटना के 4-5 दिन पूर्व कस्बा रेवती में दीपू पासवान के साथ हम लोगो से कहा सुनी हुयी थी, क्योंकि दीपू पासवान हम लोगो के विरुद्ध सोशल मीडिया पर कमेन्ट कर रहा था. हम लोग दीपू को काफी समझाये बुझाये थे, लेकिन दीपू नहीं मान रहा था.

24 नवम्बर को मुडाडीह में मै व मिथिलेश वर्मा, अमन वर्मा, नीरज पासवान, मोनल तिवारी, सन्नी गोंड से दीपू पासवान से झगड़ा हुआ. हम लोग दीपू पासवान को सिर्फ डराने धमकाने के लिये मारे पीटे थे. मारपीट में 8-10 और लोग भी शामिल थे.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/