बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने के आरोप में महिला को पुलिस ने पकड़ा

Police caught woman for getting ultrasound done outside
बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने के आरोप में महिला को पुलिस ने पकड़ा

 

बलिया. जिला अस्पताल में बुधवार की सुबह 11 बजे उस समय हंगामा मच गया, जब बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने के आरोप में एक महिला को अस्पताल स्थित चौकी की पुलिस ने पकड़ लिया. उपस्थित लोगों ने बताया कि महिला आए दिन जिला अस्पताल में आ रहे मरीजों को बहला—फुसलाकर बाहर ले जाती है फिर अल्ट्रासाउंड, एक्स—रे व खून जांच के नाम पर पैसा ऐंठती है. उधर इस संबंध में सीएमएस एसके यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला अस्पताल भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. आए दिन जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत मिलती रहती है. इस बीच बुधवार को एक बार फिर जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खुल गई. जब पुलिस ने महिला मरीज चंदा देवी निवासी बेदुआ के आरोप पर बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने वाली महिला को पकड़ लिया. हालांकि बाद में समझौता हो गया और पीड़ित महिला के साथ—साथ तथाकथित दलाल महिला भी चली गई. घटनाक्रम को लेकर पूरे दिन जिला अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म था.

चिकित्सक के साथ पुलिस की मिली भगत उजागार
अब तक तो शिकायत सिर्फ यही मिल र​ही थी कि जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक ही सिर्फ बाहर की दवाएं लिखते हैं और उसे बाहर के चिह्नित दुकानों से दिलवाने का काम दलाल करते हैं. लेकिन बुधवार की घटना के बाद अब यह भी स्पष्ट हो गया कि चिकित्सक के साथ—साथ अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी भी इन तथाकथित दलालों के साथ मिले हुए हैं. तभी तो शिकायत के बाद तथाकथित महिला दलाल को पकड़ने के बावजूद पुलिस छोड़ दिया.

सीएमएस
मामले की जानकारी हैं, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. यदि लिखित शिकायत मिलती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Click Here To Open/Close