श्रीनाथ बाबा मठ स्थित भव्य सरोवर के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हुई देव दीपावली

Dev Diwali was celebrated on the occasion of Kartik Purnima on the ghats of the grand lake located at Shrinath Baba Math.
श्रीनाथ बाबा मठ स्थित भव्य सरोवर के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हुई देव दीपावली
दीपावली महोत्सव का ऐसा आयोजन मानों धरती पर उतर आए सितारे
51000 दीप माला प्रज्वलित होने के बाद हुई गंगा आरती

रसड़ा (बलिया). श्रीनाथ बाबा मठ स्थित भव्य सरोवर के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार की सायंकाल देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. छोटी काशी के रूप में विख्यात रसड़ा नगर के इस पवित्र श्रीनाथ बाबा सरोवर पर सूर्यास्त होते ही गंगा आरती के साथ जैसे ही हजारों दीप मालाओं को एक साथ प्रज्जवलित किया गया. यहां का नजारा मानों ऐसा लगने लगा जैसे जमीन पर सितारे एक साथ उतर आये हो. यहां के विहंगम दृश्य को देखने के लिये नगर के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

आयोजक मण्डल में श्रीनाथ बाबा विकास सेवा ट्रस्ट, सुदरकांड समिति, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद आदि संगठनों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने घरों से लाये दीपमालाओं को उनके विशाल दीप श्रृंखलाओं में जोड़ते रहे. विदित हो कि देव दीपावली मनाने की परंपरा के क्रम में उपर्युक्त संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह से ही श्रीनाथ बाबा सरोवर के चारों तरफ साफ-सफाई, सजावट, डीजे, कट आऊट को व्यवस्थित किया जाता रहा.

Dev Diwali was celebrated on the occasion of Kartik Purnima on the ghats of the grand lake located at Shrinath Baba Math.

इस मौके पर शाम होते ही आयोजन कमेटी के द्वारा व्यवस्थित 51 हजार दीपमालाओं को एक साथ जलाये जाने के बाद विद्वान ब्राम्हणों द्वारा गंगा आरती व हनुमान जी की आरती के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया. देर तक देवगीतों के गुंज पर लोग दीपक को जलाते व मंगल कामना करते रहे.

कार्यक्रम में संरक्षक श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि जी महराज, महंत स्वामी शिवानंद गिरी, योगी स्वामी के साथ नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल, संतोष आर्य, दिलीप कुमार मदेशिया, सोनू गुप्ता, दीपक गुप्ता, कौशल गुप्ता, संजय जायसवाल, गोपालजी सोनी, लाला गुप्ता, लवकुश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, विजय वर्मा, आदि तमाम कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही.

 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Click Here To Open/Close