पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश के कर्मचारी दिसंबर में जाएंगे हड़ताल पर

State employee teachers will go on strike in December regarding restoration of old pension.
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश के कर्मचारी दिसंबर में जाएंगे हड़ताल पर

बलिया. पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश व्यापी आह्वान पर उत्तर प्रदेश के कर्मचारी शिक्षक दिसंबर में हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं. 21 नवंबर से एक अभियान चलाकर प्रदेश के कर्मचारियों- शिक्षकों से एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है.

जनपद बलिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय से इसकी शुरुआत हुई जिसमें अरबन मलेरिया फाइलेरिया कर्मचारी संघ, राजकीय वाहन चालक संघ, बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन (पुरुष/ महिला), चिकित्सा स्वास्थ्य मिनिस्ट्रीयल संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ (स्वास्थ्य विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर हड़ताल हेतु मतदान किया.

इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, जिला मंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय सहित अक्षयबर नाथ पाण्डेय, विरेन्द्र यादव, जितेन्द्र कुमार, राजेश रावत, आशुतोष राय, वाइ डी मिश्रा, विनय प्रकाश, शशि सिंह, हैदर अली, ओम प्रकाश पाण्डेय, सोनू कुमार, रितेश श्रीवास्तव, मुन्ना बाबू, सुदामा प्रसाद, राजेश बाबू, अभिषेक सिंह, मुन्ना राम आदि विभिन्न कर्मचारियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/