प्राइवेट महिला चिकित्सक की लापरवाही से गई प्रसूता की जान

Pregnant woman lost her life due to negligence of private female doctor
प्राइवेट महिला चिकित्सक की लापरवाही से गई प्रसूता की जान
सास की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज

रसड़ा (बलिया). नगर के कोटवारी मोड़ स्थित एक प्राइवेट महिला चिकित्सक की लापरवाही से रविवार की देर सायं एक प्रसूता महिला की मौत हो गई.

मौत की खबर लगते ही परिजन चिकित्सक के यहा हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया. कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी संजू देवी 35 वर्ष पत्नी सौदागर राम निवासी रघुनाथपुर थाना रसड़ा की मौत के बाद स्वजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

मृतका की छ: पुत्रियों के बाद एक पुत्र हुआ था. मृतका का पति देहरादून में मजदूरी करके आपका तथा परिवार का भरण पोषण करता था.

मृतका की सास सुभावती देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि हमारी बहू संजू देवी का प्रसव पीड़ा होने पर अपनी परिचित सनमतिया देवी के कहने पर रसड़ा नगर के कोटवारी मोड़ स्थित अनूप नगर के एक महिला चिकित्सक निर्मला सिंह के यहां रविवार की सायं 3.45 बजे भर्ती कराया गया.

इस दौरान कुछ देर बाद बच्चा पैदा होने के बाद संजू को तेज रक्तश्राव होने पर महिला डाक्टर ने अस्पताल से हम सभी को बाहर निकाल कर अंदर से दरवाजा बंद लिया.

हम लोग रोते-गिड़गिड़ाते रहे किंतु महिला चिकित्सक ने कोई सुनवाई नहीं की और इस बीच संजू ने दम तोड़ दिया. जब घर से लोग आए तो अपनी सांत्वना हेतु मऊ के फातिमा अस्पताल ले जाया गया गया जहां डाक्टरों ने बताया कि एक-दो घंटे पहले ही महिला ने दम तोड़ चुकी है.

सोमवार की सुबह परिजनों के हंगामा पर सास की तहरीर पर चिकित्सक एवम दलाल पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Click Here To Open/Close