यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.
अब बच्चों को घर पहुचने में देर हो तो चिंता न करे अभिभावक
सभी स्कूली बसों में लगेगा जीपीएस, अभिभावकों को मोबाइल पर मिलेगी लोकेशन
बलिया. अब जाम में स्कूली बस के फसने से देर होने पर अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगा. अपने मोबाइल फोन पर ही बस की लोकेशन जान सकेंगे. बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने स्कूल बसों में गोलबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाने का निर्देश दिया है.
बसों में जीपीएस लगाना अब शुरू कर दिया जाएगा. अगले सत्र से सभी स्कूल बसों में अनिवार्य कर दिया जाएगा.
परिवहन विभाग के आरआई राज भूषण चौधरी ने बताया कि जिले में करीब 746 स्कूल बसें पंजीकृत है. इस बसों के भीतर की गतिविधि पर नजर रखने के लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता की जा रही है. ताकि स्कूल बस की लोकेशन पर नजर रखी जा सके. बिना जीपीएस के बस कहा पहुंची, इसकी जानकारी नही मिल पाती है. इसमे बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा होता है.
ऐसे में शासन ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी बसों में जीपीएस लगवाए जाए ताकि उनकी लोकेशन मिलती रहे. बताया कि स्कूल वैन और ऑटो में भी सुरक्षा के इंतजाम स्कूल प्रबंधन को करने होंगे. निजी स्कूलों में शासन के निर्देश का पालन कराया जाएगा.
अभिभावक घर बैठे ही रख सकेंगे निगरानी
अभिभावक अपने मोबाइल फोन से बच्चे के स्कूल जाने और घर आने के दौरान निगरानी रख सकेंगे. यदि बस चालक बच्चे को किसी भी गलत दिशा में लेकर जा रहा है तो इसकी जानकारी तत्काल लग जाएगी. वही, बस देर होने पर भी अभिभावकों को पता चल जाएगा.
लिखे जाएंगे हेल्पलाइन नंबर
नए नियम के मुताबिक, स्कूल बसों व अन्य स्कूली वाहनों पर हेल्पलाइन नंबर की सूची लगाई जाएगी. इसमे चाइल्ड हेल्पलाइन, वूमेन हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन नंबर शामिल हैं.
अधिकारी
इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार राय ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी बसों में जीपीएस लगाने की तैयारी है. जल्द ही बसों में जीपीएस लगवाने का काम शुरू करा दिया जाएगा. इसमे सभी को सहूलियत मिलेगी.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/