बीएसएफ जवान पवन कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा प्रधानपुर- नियंत्रण से बाहर थी पुरुष, महिलाओं की संख्या

The mortal remains of BSF jawan Pawan Kumar Singh reached Pradhanpur - the number of men and women was out of control.
बीएसएफ जवान पवन कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा प्रधानपुर- नियंत्रण से बाहर थी पुरुष, महिलाओं की संख्या
6 वर्षीय पुत्र शौर्य प्रताप ने दी मुखाग्नि

रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के प्रधानपुर निवासी बीएसएफ जवान पवन कुमार सिंह 35 वर्ष का पार्थिक शरीर शनिवार को सांय गांव पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया. हजारों लोगो ने नम आंखों से शहीद जवान को श्रद्धांजलि दिया.
विभिन्न दलों के नेता एवम् समाज सेवियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

 

The mortal remains of BSF jawan Pawan Kumar Singh reached Pradhanpur - the number of men and women was out of control.
एसिटेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह एवम् बीएसएफ सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह, उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम, प्रभारी निरीक्षक रामायण प्रसाद सिंह ने सी आर पी एफ के जवानों संग सलामी दिया. उनका अंतिम संस्कार प्रधानपुर स्थित टोंस नदी के किनारे रात्रि में अंतिम संस्कार हुआ.

 

उनको मुखाग्नि उनके 6 वर्षीय पुत्र शौर्य प्रताप सिंह ने दिया. पवन की पुत्री सिद्धि 10 वर्ष पुत्र शौर्य प्रताप 6 वर्ष पत्नी गुंजन, माता जानकी देवी की रोते बिलखते देख हर किसी की आंखे नम हो गई.

पिता सुरेन्द्र सिंह बेसुध पड़े थे. पवन सिंह की 17 नवंबर की भोर में तीन बजकर पैतालीस मिनट पर पंश्चिम बंगाल के जनपद नार्थ चौबीस परगना के जयंतीपुर बी ओ पी ने डयूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी. पवन परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था.

इसके पूर्व चंद्रशेखर आजाद चौराहा पर पवन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचने पर सैकड़ो बाइक सवार युवक हाथो में तिंरगा लिए भारत माता की जय, पवन सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए उनके पैतृक गांव में आवास पर पहुंचे. पवन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगो का हुजूम उमड़ा था. भीड़ को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

The mortal remains of BSF jawan Pawan Kumar Singh reached Pradhanpur - the number of men and women was out of control.

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, सपा नेता चंद्रशेखर सिंह, सतीश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, पूर्व प्रधान राधेश्याम यादव, रणवीर यादव, जावेद अंसारी, मानसिंह सेंगर, प्रवीण सिंह, निर्भय सिंह, पुरुषोत्तम यादव, दीपक सिंह, विजय शंकर यादव, पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष सहित विभिन्न दलों के नेताओ ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया.

  • रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/