बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरो पर

Preparations for the fifth convocation in Ballia's Jannayak Chandrashekhar University in full swing
बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरो पर
26 नवंबर को हो सकता है दीक्षांत समारोह
कार्यक्रम की सफलता के लिए कुलपति ने किया विभिन्न कमेटियों का गठन
कमेटियों की बैठक में हो रही है तैयारी की समीक्षा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में दीक्षान्त समारोह का कार्य प्रगति पर है. विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह 26 नवम्बर 2023 को प्रस्तावित है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेगी.

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचम दीक्षान्त समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा परिसर प्रकृति के सुरम्य वातावरण में है. इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाए.
दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम की समितियों का गठन किया जा चुका है.

सभी समितियों के समन्यवक सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है. कुलपति समय -समय पर सभी कमेटियों की बैठक कर कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे है.

कुलपति के निर्देशानुसार परिसर सौंदर्यीकरण की दिशा में सभी तैयारी अंतिम रूप में चल रही है. इस अवसर पर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है.

कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कुलसचिव एस. एल. पाल, निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ.अजय चौबे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ.विनीत सिंह, डॉ.संदीप यादव, डॉ.प्रमोद शंकर पाण्डेय, सहित प्राचार्य गण और प्रशासनिक भवन के कर्मचारी लगे हुए है .

  • विश्वविद्यालय परिसर से विनय कुमार की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/