बलिया लाइव स्पेशल: प्रभु श्री राम के अग्निबाण से धू-धू कर जला रावण

Ballia Live Special: Ravana burnt to ashes by the fire arrow of Lord Shri Ram
श्री राम ने चलाया तीर तो रावण का हुआ वध, दशानन का पुतला दहन हुआ तो बजी तालियां
प्रभु श्री राम के अग्निबाण से धूं-धूं कर जला रावण
आतताई रावण का वध, असत्य पर सत्य की हुई विजय

बलिया. विजयदशमी के दिन मंगलवार को असत्य पर सत्य की विजय हुई. भगवान राम ने दशानन रावण को मार रामराज्य की स्थापना की. इस दौरान जनपद के विभिन्न थाना अंतर्गत कई स्थानों पर रावण का विशाल का पुतला दहन किया गया.

नगर के रामलीला मैदान में रावण के पुतला दहन होने के बाद जय श्रीराम के उद्घोष से रामलीला मैदान श्रीराममय हो गया. वहीं, देखने वाले दर्शकों की भीड़ जमी रही. इस दौरान कई स्थानों पर मेला भी आयोजित किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे. इसके अलावा खुफिया तंत्र भी सारे देश में चक्रमण करती रही.

 

Ballia Live Special: Ravana burnt to ashes by the fire arrow of Lord Shri Ram

नगर के रामलीला मैदान में विजयदशमी के दिन मंगलवार को रावण का वध प्रभु श्रीराम ने रावण के नाभि में बाण मारकर किया. नाभि में बाण लगते ही रावण धूं-धूंकर जलने लगा. इस दौरान रंग-बिरंगे पटाखे से आसमान छा गया. यह दृश्य अपने आप में मनमोहक था. इसे देखने के लिए नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी हुजूम उमड़ा रहा. इसके अलावा, भृगु आश्रम एवं कदम चौराहे पर भी रावण का विशालकाय पुतला दहन किया गया. उधर, छोटी काशी के नाम से प्रसिद्घ रसड़ा की रामलीला में प्रभु श्रीराम ने दशानन के नाभि में बाण मारकर उसका अंत किया. वहीं दुबहर इंटर कालेज के परिसर में भी रावण के नाभि में प्रभु श्रीराम ने वाण मारकर अंत किया.

वहीं दुबहर इंटर कालेज के परिसर में भी रावण के नाभि में प्रभु श्रीराम ने वाण मारकर अंत किया. इस दौरान रंग-बिरंगी रावण के पुतले से आतिशबाजी देखने को मिली. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा रहे. रावण का पुतला दहन होते ही रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गुंजायमान हो गया. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्र में सभी थानाध्यक्ष व सीओ चक्रमण करते रहे.

Ballia Live Special: Ravana burnt to ashes by the fire arrow of Lord Shri Ram

असत्य पर हुई सत्य की जीत
रावण दहन को देखने के लिए नगर ही नहीं आसपास इलाके के भी लोग आए थे. पुलिस प्रशासन भी भारी भीड़ को संभालने के लिए मुस्तैद दिखा.

 प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहे कलाकार ने कहा कि
असत्य पर सत्य की जीत हुई और सभी को सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए. जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने सत्य के रास्ते पर चलते हुए बिना डिगे ही राक्षस रावण का वध किया ऐसे ही सभी लोगों को मर्यादा के रास्ते पर चलना चाहिए.

 

वहीं लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकार ने  सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
जैसे भगवान श्री राम मर्यादा के रास्ते पर चलें और उन्हें विजय प्राप्त की, वैसे ही हम सभी को सत्य के रास्ते पर बिना डिगे चलना चाहिए.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मेले का हुआ आयोजन
वहीं शहर में पूरा जाम की स्थिति बनी रही. रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. मेले का भी आयोजन हुआ. लोग खाने-पीने के साथ-साथ बच्चों के खिलौने का भी खरीदारी किया. बच्चे और नौजवानों ने मेले का खूब लुफ्त उठाया. नव विवाहित औरतें और लड़कियां भी रावण को देखने पहुंची.

पुलिस रही चौकन्ना
आमजन के सुरक्षा के मुद्दे नजर पुलिस बल काफी चौकन्ना नजर आई. वही मौके पर सीओ सिटी एन एस वैभव ने भी मौके पर पहुंचकर तैनात पुलिस कर्मियों से मौके का जायजा लिया. आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो पाए इसके लिए उचित दिशा और निर्देश दिया.

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/