डीएम की अध्यक्षता में बिल्थरा रोड तहसील परिसर में मुख्य समाधान दिवस का हुआ आयोजन, अधिकारियों का रहा जमावड़ा

Main Samadhan Diwas organized in Bilthra Road Tehsil complex under the chairmanship of DM, there was a gathering of officers.
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

डीएम की अध्यक्षता में बिल्थरा रोड तहसील परिसर में मुख्य समाधान दिवस का हुआ आयोजन, अधिकारियों का रहा जमावड़ा

बिल्थरारोड (बलिया). स्थानीय तहसील में शनिवार को मुख्य समाधान दिवस जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी के आने की खबर मिलते ही फरियादियों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिलाधिकारी संग अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने फरियादियों की फरियाद सुनी जिसमे कुल प्रस्तुत 165 आवेदन पत्रों में 2 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

जिलाधिकारी ने मातहत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गुण दोष के आधार पर समस्याओं का निराकरण किया जाय. साथ ही उन्होंने कहा कि फरियादियों के समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता बरतने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. तहसील के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 के सभासद राममनोहर गांधी ने नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 5 स्थित पोखरे का अतिक्रमण करने वाले मुमताज अहमद पुत्र फौजदार के खिलाफ अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायती पत्र दिया, वीरेंद्र यादव रामपुरी ने एसीओ के खिलाफ 5 सूत्री शिकायती पत्र दिया. चन्दाडीह गांव निवासी चुन्नीलाल यादव ने भूमि सम्बन्धी विवाद के लिए पत्र दिया.

पलिया गांव निवासी छात्रनेता दुर्गेश पटेल ने उभांव थाने के दो सिपाहियों के खिलाफ अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
पूर्व जिलापंचायत सदस्य अहमद कमल लड्डन ने पूर्व में बलिया से उभांव होते हुए दुबारी तक चलने वाली बस को पुनः चलाने की मांग किया. बरनाग बसन्तपुर निवासी लल्लन यादव ने मालिकान पर नाम चढ़ाने के लिए शिकायती पत्र दिया.

सबसे ज्यादा मामले राजस्व के छाए रहे. इसके अलावे आपूर्ति, पुलिस, विकास खण्ड, नलकूप, सिंचाई, विकलांग, विधवा, वृद्धा पेंशन के न मिलने आदि सम्बन्धित अनेक आवेदन प्रस्तुत किये गये.

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, उपजिलाधिकारी राशिद अनवर फारुकी . तहसीलदार पंकज शाही,  क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम पुलिस , सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी, उप कृषि निदेशक पवन कुमार प्रजापति, डा. ओमप्रकाश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी सीयर मधुछंदा सिंह, सरस्वती शाक्या, डा. राकेश कुमार सिंह अधीक्षक सीएचसी सीयर, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह , इंस्पेक्टर उभांव राजीव कुमार मिश्र आदि अधिकारी मौजूद रहे.

  • बेल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel