राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दो ट्रक आमने-सामने भिड़े आवागमन बाधित दोनों चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

Two trucks collided head-on on National Highway 31, traffic disrupted, both drivers admitted to hospital
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दो ट्रक आमने-सामने भिड़े आवागमन बाधित दोनों चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बसरिकापुर के समीप उग्रसेनपुर चट्टी पर सोमवार की बीती रात दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना पाकर अविलंब घटनास्थल पर पहुंची दुबहर थाना पुलिस ने दोनों घायल चालकों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक चालक को प्राथमिक चिकित्सा करके छोड़ दिया गया वहीं दूसरे चालक का उपचार जारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी 61टी-5145 नंबर की ट्रक वाराणसी के सैदपुर से करकट लोड कर बलिया एनएच-31 होते हुए बिहार को जा रही थी. दूसरी बीआरओ, 4 जीए-6748 नंबर की खाली ट्रक छपरा के मसरख से बैरिया-हल्दी होते हुए बलिया को आ रही थी.

इसी बीच सोमवार की बीती रात लगभग 1:30 बजे दोनों ट्रकों का आमने-सामने का जोरदार टक्कर हो गया. जिसमें दोनों ट्रकों के ट्रक चालक मजनू चौहान (लगभग 40 वर्ष) पुत्र राजदेव चौहान निवासी- ग्राम इनामीपुर-नसीरपुर, थाना सैदपुर वाराणसी एवं शिवकुमार राय यादव (उम्र लगभग 45 वर्ष) निवासी- ग्राम बेलथरा, थाना- मसरख छपरा बिहार बुरी तरह घायल हो गए.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के सामने के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना पर पाकर अविलंब पहुंची थाना दुबहर पुलिस ने दोनों घायल चालकों को अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया.

एनएच-31 के बीच सड़क में ही दोनों ट्रकों के दुर्घटनाजनित होने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. पुन: दुबहर थाना पुलिस द्वारा क्रेन मंगाकर दोनों ट्रकों को दोनों किनारे किया गया. तब आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका.

  • केके पाठक की रिपोर्ट