दादा के छपरा में हुआ उर्स मेला का आयोजन

Urs fair organized in Dada's Chapra
दादा के छपरा में हुआ उर्स मेला का आयोजन
सभी की सलामती के लिए दुआएं मांगी गई

दुबहर.  क्षेत्र के दादा के छपरा, अखार स्थित कौमी एकता की मिसाल बाबा चुपशाह वारसी की मजार पर सोमवार की देरशाम 36 वां उर्स मेला का आयोजन किया गया. जहां दूर-दूर से आए सभी वर्ग के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और सभी की सलामती के लिए दुआएं मांगी.

इंतजामिया उर्स कमेटी द्वारा मजार पर चादरपोशी की गई. उसके बाद देर रात्रि तक मिलाद-ए-पाक का कार्यक्रम चला. मंगलवार के दिन सुबह प्रातः काल कुरआन खानी, चादर व गुलपोशी, कुल शरीफ, एवं सलातो-सलाम के उपरांत उर्स कार्यक्रम संपन्न हो गया. मेले में पहुंचे हजारों महिला-पुरुष तथा बच्चों ने मेले का खूब लुफ्त उठाया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मेला के व्यवस्थापक गुप्तेश्वर पाठक गोगा का सहयोग सराहनीय रहा. उर्स कमेटी के सदर गुलाम रब्बानी , सचिव अख्तर अली वारसी ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर, सबके प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौलाना अजहर हुसैन, सदर गुलाम रब्बानी, अख्तर अली, पिंटू जावेद, पूर्व प्रधान सिराज अहमद, गोगा पाठक, लक्की सिंह, दिनेश राय, कृष्ण कुमार राय, राजेंद्र राय, नसीम वारसी, थाहुर राय, सोनू, मोनू, मिंटू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

  • के के पाठक की रिपोर्ट