JNCU की PhD प्रवेश परीक्षा टाउन महाविद्यालय में संपन्न

jncu exam
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

JNCU की PhD प्रवेश परीक्षा टाउन महाविद्यालय में संपन्न
कुलपति ने परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण
28 विषयों के 512 परीक्षार्थी हुए शामिल

बलिया. श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कालेज में रविवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की पी-एचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई. इसमें कुल 28 विषयों के 826 विद्यार्थियों में 512 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. दो पाली में हुई परीक्षा में प्रथम पाली में शिक्षण और शोध अभिवृत्ति तथा दूसरी पाली में विभिन्न संबंधित विषयों की परीक्षाओं का आयोजन हुआ.

प्रवेश केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई. कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता ने भी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. कुलपति ने केंद्राधीक्षक प्रो. रवींद्र नाथ मिश्र को सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

उन्होंने सभी कक्षों में जाकर परीक्षा का जायज़ा लिया. इस दौरान कुलसचिव एसएल पाल उपस्थित रहें.परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के रूप में प्रो. अरविंद नेत्र पाण्डेय, डा. मनोज जायसवाल और डा. प्रवीण नाथ यादव पूरी परीक्षा के दौरान उपस्थित रहें. प्रो. ओपी सिंह, प्रो. अखिलेश राय, प्रो. भागवत प्रसाद इत्यादि शिक्षक भी सहयोगी की भूमिका में रहे.

  • केके पाठक की रिपोर्ट