अपर आयुक्त पहुंची विकास खंड मुख्यालय सोनवानी-महिलाओं एवं कन्याओं को किया सम्मानित

Additional Commissioner reached development block headquarters Sonwani
अपर आयुक्त पहुंची विकास खंड मुख्यालय सोनवानी
महिलाओं एवं कन्याओं को किया सम्मानित
कई विभागों के अधिकारी – कर्मचारी रहे मौजूद

हल्दी, बलिया. अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल प्रज्ञा सिंह ने वृहस्पतिवार के दिन विकास खंड बेलहरी के ब्लाक मुख्यालय सोनवानी पर बेसिक शिक्षा, बाल विकास परियोजना,महिला कल्याण विभाग और विकास खंड के कार्यों , प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा किया और आवश्यक निर्देश दिए.

बृहस्पतिवार के दिन ब्लाक मुख्यालय पर पहुंची अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल प्रज्ञा सिंह ने बाल विकास परियोजना अंतर्गत 6वीं राष्ट्रीय पोषण माह में क्षेत्र से आई पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई,15 किशोरियों की मां को सम्मानित, पांच बच्चों का अन्नप्राशन तथा वहां उपस्थित अन्य कन्याओं को जी 20 व बेटी पढ़ाओ का लोगो लगा कप देकर सम्मानित किया.बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निपुण भारत योजना अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी में साक्षर भारत के कार्यों का अवलोकन कर शिक्षिका सोनी तिवारी तथा बीओ राजीव गंगवार के कार्यों की सराहना की.

 

Additional Commissioner reached development block headquarters Sonwani

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उन्होंने पशुपालन के कार्यों को समीक्षा करते हुए पाशुओं में फैली लंपी रोग के रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया.वही स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को समीक्षा करते हुए उपस्थित डाक्टरों से मातृत्व लाभ योजना, टीकाकरण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया.

महिला कल्याण विभाग के जिला प्रभारी पूजा सिंह ने कहा कि माताओं को केसरिया भोजन करना चाहिए जिससे जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे तथा बच्चे कुपोषण से बच सके.

माताओं को कमजोर बच्चो को कंगारू विधि से अपने शरीर से चिपका के रखना चाहिए. इससे का बच्चो का वजन सही रहता है.बाल विवाह तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां देश की भविष्य है. उनका सम्मान करे.इस मौके पर एडीओ कृषि अमित सिंह, एडीओ पंचायत बलिराम मौर्य, सीडीपीओ सुरेंद्र यादव, डा० प्रवीण कुमार, चीफ फार्मासिस्ट पशुपति नाथ पांडेय, पशुचिकित्सा अधिकारी अंग्रेष यादव, वृजकिशोर पाठक, निर्मला गुप्ता, सोनी तिवारी, सरिता पांडेय सहित सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे.

  • हल्दी से आतिश की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close