महाविद्यालय की बस व ट्रक के बीच टक्कर, सात छात्राएं घायल

Collision between college bus and truck, seven girl students injured
महाविद्यालय की बस व ट्रक के बीच टक्कर, सात छात्राएं घायल

बलिया.  सिंकदरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित नगरा मोड़ के समीप गुरुवार को बालिका महाविद्यालय की बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर में स्कूल बस  का ड्राइवर सहित सात छात्राएं घायल हो गई.

आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने ड्राइवर व एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं शेष छात्राओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नवानगर स्थित मां कस्तूरी देवी महाविद्यालय की बस स्कूली छात्राओं को लेकर छोड़ने के लिए घर आ रहा था. अभी वह जैसे ही कस्बा के नगरा मोड़ के समीप पहुंचकर कुछ छात्राओं को उतार रहा था. इसी दौरान बलिया की तरफ से बेल्थरारोड की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया.

बस गड्ढे में जाकर रुक गई, बस में मौजूद निक्की राय उम्र 22 वर्ष पुत्री कामेश्वर राय निवासी जेठवार थाना पकड़ी, रंजना उम्र 20 वर्ष पुत्री हरेराम निवासी काज़ीपुर थाना सिकंदरपुर, रेशमा उम्र 18 वर्ष पुत्री शमशाद निवासी बढ़ढा थाना सिकंदरपुर, सरिखा उम्र 55 वर्ष ड्राइवर निवासी मलेजी  थाना सिकंदरपुर, खुशबू कनौजिया उम्र 18 पुत्री मुन्ना कनौजिया निवासी सिसोटार थाना सिकंदरपुर नेहा वर्मा उम्र 17 वर्ष पुत्री तारकेश्वर वर्मा निवासी गोसाईपुर थाना सिकंदरपुर, सिया वर्मा पुत्री हरिंदर वर्मा निवासी बसारिखपुर थाना सिकंदरपुर, सरिता यादव पुत्री हरीलाल यादव निवासी सिसोटार थाना सिकंदरपुर घायल हो गई.

छात्राओं की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने घायल छात्राओ को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को लगी चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल अस्पताल पहुंचे गए और चिकित्सकों ने सभी लड़कियों का एक साथ इलाज शुरू कर दिया घटना की सूचना जैसे ही लोगों को मिली घटनास्थल व अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई. पुलिस को भी हटाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा इस. दौरान प्राथमिक उपचार के बाद निक्की राय वह ड्राइवर सारिखा  की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इनसेट….
परिजनों में मचा हड़कंप
बलिया. गुरुवार को विद्यालय बस की दुर्घटना होने की जानकारी जैसे ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों को लगी परिजन परेशान हो गए घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक परिजनों की चहल कदमी देखी गई. कुछ परिजन जब अपने बच्चों को इस बस में नहीं होने की जानकारी मिली तो  उनके चेहरे पर खुशी देखी गई. लेकिन घटना में  घायल छात्राओं के  परिजन अस्पताल जब पहुंचे तो उनके चेहरे पर उदासी छाई हुई थी, लड़कियों को रोता देख लोगों की आंखें नम हो जा रही थी.

इनसेट..
शराब के नशे में था ट्रक ड्राइवर
सिकंदरपुर. स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था. वह ट्रक को ओवर स्पीड में सड़क पर लहराते हुए चला रहा था. अपने साइड में खड़ी बस से स्कूली छात्राएं उतर रही थी. ट्रक ड्राइवर ने विपरीत दिशा में जाकर सामने से बस में टक्कर मार दिया. जिससे बस में बैठी छात्राओं में चीख पुकार मच गई. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close