भारत के अमृत रेलवे स्टेशनों में बलिया शामिल

Ballia included in Amrit railway stations of India
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

भारत के अमृत रेलवे स्टेशनों में बलिया शामिल
बलिया स्टेशन के विकास एवं सर्कुलेटिंग एरिया को संरक्षित एवं सुरक्षित करने का भरोसा दिलाया
सांसद वीरेंद्र सिंह ने विकास के कई मुद्दों पर डीआरएम का ध्यान आकृष्ट किया

बलिया. मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा,यात्री सुख सुविधा विकास कार्यों हेतु वाराणसी सिटी – छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया.
इस दौरान निरीक्षण स्पेशल से बलिया पहुंचकर उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर चल रहे सुंदरीकरण एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया.

बलिया स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के साथ एक औपचारिक बैठक कर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलिया स्टेशन पर 41 करोड़ रूपये की लागत से प्रगतिशील आकर्षक द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण योजना, स्टेशन आने वाली एप्रोच रोड के सुधार , स्टेशन फसाड में सुधार, प्लेटफॉमों पर यात्री छाजन तथा प्लेटफॉर्म संख्या 2 एवं 3 पर सुधार, प्रसाधनों के निर्माण, बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय के नवीनीकरण कार्य, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का निर्माण कार्य तथा यात्रियों के लिये 04 लिफ्ट एवं 04 एस्केलेटर को लगाने की कार्य /योजनाओं पर व्यापक परिचर्चा की और विकास योजनाओं को यात्रियों की आवश्यकता के अनुरूप करने का निर्देश दिया.

इसके पश्चात् उन्होंने बलिया स्टेशन पैनल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े उपकरणों, अग्निशामक उपकरणों, अनुरक्षण रजिस्टर, पॉइंट एण्ड क्रासिंग रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. इस निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक सहित संबंधित रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान वाराणसी सिटी -बलिया रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं स्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया.
बलिया के पत्रकारों ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 50 फ़ीसदी टिकट में छूट तथा बलिया से आरक्षण कोटा निर्धारित करने की मांग की इस पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आश्वासन देते हुए इसे विभाग को अग्रसारित करने का भरोसा दिलाया.