केवरा में विकासखंड स्तरीय कृषि मेला और गोष्ठी का हुआ आयोजन

Block level agriculture fair and seminar organized in Kevra
केवरा में विकासखंड स्तरीय कृषि मेला और गोष्ठी का हुआ आयोजन

बांसडीह, बलिया. कृषि विभाग के तत्वाधान में केवरा ग्रामसभा में विकास खंड स्तरीय कृषि मेला और गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजित कृषि मेला और गोष्ठी का शुभारंभ भाजपा बांसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने दीप प्रज्वलित करके किया.

गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित किसानों को फसल के बुआई से लेकर उसके सुरक्षा तक कैसे करे, इसके बारे में अवगत कराया और कृषि विभाग की तरफ से मिलने वाली योजनाओं को विस्तार से बताया.

आयोजित कृषि मेला और गोष्ठको बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रतुल कुमार ओझा ने कहा की केंद्र में चल रही नरेंद्र मोदी और प्रदेश में चल रही योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किसानों के लिये कई ऐतिहासिक फैसले किये है तथा योजनाएं लागू की है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

श्री ओझा ने बताया कि किसानों की फसलों का उचित लागत मूल्य मिले, इसके लिये मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार ने घर बैठे पंजीकरण की व्यवस्था लागू कर दिया है.आयोजित गोष्ठी में कृष्णानंद तिवारी, पारसनाथ गुप्ता, हरेंद्र गिरी, जितेंद्र कुमार, सुरेश प्रजापति, अरविंद गोस्वामी, प्यारेलाल मौर्या, अली अहमद अंसारी, रविंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, संदीप तिवारी, अनिल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

बांसडीह से रविशंकर पांडे की रिपोर्ट