तकनीकी सहायक के विरुद्ध जांच समिति गठित

live blog news update breaking
तकनीकी सहायक के विरुद्ध जांच समिति गठित

बांसडीह,  बलिया. विकास खंड बांसडीह के न्याय पंचायत सेरिया व छितौनी के तकनीकी सहायक के विरुद्ध ग्राम प्रधानों की शिकायत के बाद सांसद रविंद कुशवाहा द्वारा पत्राचार कर जिलाधिकारी से इस प्रकरण में कारवाई की मांग के बाद मामले में तकनीकी सहायक प्रमोद सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिये जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है.

जांच टीम में दीपक श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, श्रीकांत पांडे सहायक विकास अधिकारी आईएसबी व मिथिलेश गोंड़ अवर अभियंता आर०ई०डी को नामित किया गया है. जांच टीम को दो दिवस में जांच कर अपनी आख्या प्रेषित करनी होगी. टीम द्वारा तकनीकी सहायक पर ग्राम प्रधानों द्वारा दबंगई व अवैध वसूली के आरोपों की जांच की जाएगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस संबंध में बीडीओ श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यों की जांच टीम बनाई गई है. इनके द्वारा जांच के बाद दी गयी रिपोर्ट जिलाधिकारी व उपायुक्त श्रम रोजगार को प्रस्तुत कर दी जायेगी.इसके बाद उनके निर्देशानुसार आगे की कारवाई की जायेगी.

बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट