नकली दवा बेचे जाने की शिकायत पर छापेमारी, चार नमूने लिए

Raid on complaint of selling fake medicine, took four samples
नकली दवा बेचे जाने की शिकायत पर छापेमारी, चार नमूने लिए

 

बलिया. बांसडीह कस्बे में संचालित एक मेडिकल स्टोर से नकली दवा बेचे जाने की शिकायत पर औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने छापेमारी की. इस दौरान दवाओं और कागजातों की जांच की और चार अलग-अलग दवाओं के नमूने लिए. सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उन्होंने बताया शिकायत मिली थी कि बांसडीह कस्बे में संचालित एक मेडिकल से नकली दवाएं बेची जा रही है जिसपर पर सम्बंधित मेडिकल स्टोर पर गुरुवार को छापेमारी की गई.मेडिकल स्टोर पर दवाओं और कागजातों आदि की गहनता से जांच गयी.इस दौरान अलग-अलग दवाओं के चार नमूने लिए. औषधि निरीक्षक ने इसके बाद मैरिटार में दवा की दुकानों का निरीक्षण किया.उनके साथ वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय भी थे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close