9 साल की भाजपा सुशासन की समारोह पूर्वक हुई चर्चा

live blog news update breaking
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

9 साल की भाजपा सुशासन की समारोह पूर्वक हुई चर्चा
सांसद समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया प्रतिभाग

सिकन्दरपुर, बलिया. विकासखण्ड नवानगर के प्रांगण में 9 साल सेवा सुशासन के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में बुधवार को आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि गिरीश चन्द तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया व सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा का मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां फूल मालाओं से भावातिरेक स्वागत किया वहीं अंगवस्त्रम प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि ने कहा कि मोदी जैसा प्रधानमंत्री और योगी जैसा मुख्यमंत्री मिलना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. आपके द्वारा कमल का बटन दबाने से किसानों को सम्मान निधि मिलने लगी.
80 करोड़ गरीबों को राशन, शौचालय, आवास, उज्जवला कनेक्शन, पांच लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं. इतना ही नहीं आपके द्वारा कमल का बटन दबाने से धारा 370 भी गायब हो गई तथा भारत का सम्मान विश्व में बढ़ गया. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, चिंता मत कीजिए लिखी जो स्याही से वो तहरीर बदल देंगे, योगी मोदी आपके चेहरे की हर मायूसी की तस्वीर बदल देंगे. कहा कि इतनी भीषण गर्मी में लाभार्थियों का इतना बड़ा हुजूम, महिला लाभार्थियों की इतनी भीड़, इनसे सगा तो अपना कोई रिश्तेदार नहीं हो सकता.
विशिष्ट अतिथि गिरीश चन्द तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार में 9 सालों में एक भी भ्रष्टाचार नहीं, श्रमिकों का निरंतर सम्मान हो रहा है. विशिष्ट अतिथि सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गांव के कोने कोने तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र से लेकर प्रदेश की कल्याणकारी योजनाएं बिना बिचौलिए के पहुचाये.यह हम सबकी जिम्मेदारी है.पूर्व विधायक भगवान पाठक ने आभार व्यक्त किया.पूर्व मंत्री राजधारी, हरि भगवान चौबे, सुनील सिंह, सुरेश सिंह, भुवाल सिंह, डॉ उमेश चन्द, भोला सिंह, अखिलेश सिंह गुड्डू ,नीरज राय, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता नवानगर ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी एवं संचालन मंजय राय ने किया.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट