बांसडीह चेयरमैन ने भेजा पानी का टैंक, मदद के लिए आगे आई सपा हर संभव रहेगी कोशिश – पूर्व नेता प्रतिपक्ष

Bansdih chairman sent water tanker, SP came forward to help, every possible effort will be made - former leader of opposition
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह चेयरमैन ने भेजा पानी का टैंकर, मदद के लिए आगे आई सपा हर संभव रहेगी कोशिश – पूर्व नेता प्रतिपक्ष

बांसडीह, (बलिया). बुधवार को बांसडीह तहसील अंतर्गत मिश्र केंवटलिया गांव में अचानक आग लग गई. जहां एक नही 30 परिवारो का आशियाना उजड़ गया. तहसील प्रशासन हर तरह से सरकारी सुविधा प्रदान करने की बात कही. पर पीड़ित परिवारों को 40 में से 17 त्रिपाल की ब्यवस्था की गई.

वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी अपने नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बबलू व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर न केवल सांत्वना दिये, बल्कि दिन चर्या के लिए कपड़ा सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाए.
जानकारी के मुताबिक बांसडीह तहसील क्षेत्र के केंवटलिया में बुधवार को लगी आग में 40 पीड़ित परिवारों को इस बात की चिंता सता रही कि सरकारी सुविधाएं कब मिलेंगी इस आस में पीड़ित परिवार बैठे हैं।इसी बीच गुरुवार को मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी पीड़ितों से मिले साथ में बांसडीह चेयरमैन सुनील सिंह पूरी तैयारी में रहे ताकि जो भी जरूरत होगी.

उसे मुहैया कराया जायेगा. तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को टैंकर का पानी, महिलाओं को साड़ी, बच्चों को कपड़े, खांने को लाई,  बिस्किट आदि चीजे प्रदान की गई और भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया. वितरण में जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, रामजी यादव, हरेराम तिवारी, गुड्डू, शुभम सिंह आदि रहे।

सपा हर सुख दुख में जनता के साथ रही है और रहेगी, सेवा भाव से आए राजनीति करने नही – राम गोविंद

बांसडीह के केंवटलिया में पीड़ितों से मिलकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी काफी भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि बांसडीह विधानसभा की जनता का स्नेह जो मिलता है मैं कायल रहता हूं.  यही वजह है कि दिल से जुड़ाव है. यहां आग लगने की खबर जैसे मुझे मिली.

मैं अपने सहयोगियों को सूचित करते हुए आ गया. जो भी जरूरत होगी।हर संभव प्रयास कर मदद की जायेगी. श्री चौधरी ने कहा सपा ( समाजवादी पार्टी ) हर सुख दुख में जनता के साथ रही है और रहेगी, सेवा भाव से आए हैं राजनीति करने नहीं. जिला प्रशासन से बात किया जो सरकारी सुविधाएं हैं शीघ्र दी जाय.

वैसे समाजवादी पार्टी की तरफ से फिलहाल परिवारों में चार – चार साड़ी के साथ अन्य सामग्री दी गई है. बच्चों तक के कपड़े जल चुके हैं.  क्षमता के अनुसार कपड़ा दिया गया.  श्री चौधरी ने कहा बांसडीह चेयरमैन सुनील सिंह की तरफ जितना मदद होगा मिलेगा. पानी का टैंकर यहां लगातार रहेगा.  चेयरमैन सुनील सिंह ने कहा कि जितना हम कर सकेंगे, करेंगे.