शहीद मंगल पांडे स्मारक परिसर में आयोजित होगा रामनवमी महोत्सव

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

निकलेगी कलश शोभा यात्रा होगा वृहद भंडारा
दुबहर, बलिया. क्षेत्र के ग्राम सभा नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय स्मारक में रविवार की देर शाम 30 मार्च को चैत ‘राम नवमी’ के दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य ऐतिहासिक कलश एवं शोभायात्रा निकालने के लिए संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
निर्णय लिया गया कि भगवान श्रीराम, माता सीता एवं लक्ष्मण- शत्रुघ्न की झांकी के साथ शोभायात्रा निकालकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रद्धालु कार्यकर्ताओं से अभी से जी जान से लग जाने को कहा गया.

यह सभा पंडित जय गणेश चौबे जयकांताचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उन्होंने क्षेत्र एवं जनपद के सभी श्रद्धालुओं से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर कलश एवं शोभायात्रा में सहभागिता के लिए एवं ‘रामनवमी महोत्सव’ को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए तन, मन एवं धन से भाग लेने के लिए कहा गया.

उन्होंने बताया कि कलश एवं शोभा यात्रा सुबह 8:00 बजे से मंगल पांडेय स्मारक से चलकर रिंग बांध होते हुए, बलिया चित्तू पांडे चौराहा तक जाएगा. वहां से पुनः वापस भृगु मंदिर, काशीपुर, श्रीरामपुर होते हुए मंगल पांडेय स्मारक में पहुंचकर राम जन्म उत्सव मनाया जाएगा. दोपहर 12:00 से भगवान श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत होगी, तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

इस संकल्प सभा के दौरान पूर्व प्रधान विनोद गुप्ता, अरुणेश पाठक, धनजी चौबे, आनंद मोहन चौबे, बबुआ पाठक, संतोष पांडे, संतोष यादव, विवेकानंद पांडे, वीरेंद्र पाठक, लल्लू पाठक, जागेश्वर मितवा, गोपालजी चौबे, हरिशंकर पाठक, रामजी पाठक, निर्मल सोनार, गिरधर पाठक, धीरेंद्र पाठक, राजू चौबे, अनिल पाठक, दिनेश पाठक, आशुतोष पाठक, राधेश्याम पाठक, पवन पाठक, भोला पाठक आदि उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट