अवैध वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा

live blog news update breaking

रसड़ा (बलिया). नगर के प्यारेलाल पेट्रोल पम्प के समीप अवैध रूप से वसूली करने वाला युवक को पुलिस ने धर दबोचा. युवक को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया.
मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 अशोक कुमार शुक्ला ने अपने हमराहियों संग घेराबंदी कर टेम्पू चालकों को डरा धमका कर वसूली करने वाला राकेश यादव पुत्र जीतानन्द यादव निवासी वढ़ौलिया विशुनपुरा थाना नगरा को धर दबोचा. युवक टेंपो चालकों से डरा धमका कर हमेशा पैसा लेता रहता था. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट