निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार के पिता का निधन शव यात्रा में हजारों शामिल

बिल्थरारोड (बलिया). स्थानीय नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के पिता जयचंद प्रसाद का लगभग 80 वर्ष की उम्र में रविवार की प्रातः करीब 9.30 बजे निधन हो गया. वे बीते 31 जनवरी से बीमार चले आ रहे थे.

उपचार लखनऊ से चल रहा था. सोमवार की प्रातः में बिल्थरारोड स्थित आवास से फूल मालाओं से सुसज्जित एक पिकप को सजाकर उनकी शव यात्रा बैंड बाजा संग निकाली गई जिसमें क्षेत्र के विभिन्न दलों के नेता गणमान्य लोग सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए. उनका अंतिम दाह संस्कार घाघरा नदी के किनारे तुर्तीपार में किया गया. मुखाग्नि प्रथम पुत्र मनोज कुमार गुप्ता ने दी.
तुर्तीपार में नदी किनारे उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, विद्युत विभाग के जेई हरिप्रताप प्रजापति, नगर पंचायत मधुबन के निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर प्रसाद मद्धेशिया, शशिकांत उर्फ गोपाल जी, दुर्गा प्रसाद जायसवाल मधु लाला, प्रशांत कुमार जायसवाल मन्टु, सुनील कुमार टिन्कु, अशोक जायसवाल, कालिका प्रसाद गुप्ता, रविशंकर सिंह पिक्कू, विनोद सेहरा, राममोहन गांधी, धर्मनाथ गुप्ता, इन्द्र प्रताप सिंह उर्फ इन्नु, एडवोकेट देवेन्द्र गुप्ता, रितेश यादव रक्षक, मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, प्रधान कन्हैया माली, प्रधान प्रतिनिधि रामाशंकर यादव उर्फ बाऊल यादव, प्रधान सुरेंद्र चौरसिया, प्रधान रामाधार राजभर, उपेंद्र उर्फ मिंटू गुप्ता, नीरज तिवारी, पवन कुमार मोनू मित्तल, राजेश वर्मा मूवी, डा. जगदीश जायसवाल, बैजनाथ साहू, कमलोश गुप्ता फौजी, रामचंद्र राम, सुनील साहनी, धर्मेंद्र सोनी, लखन सोनी, सोनू स्वीट हाऊस, विनय प्रकाश डेविड, मनोज गुप्ता प्यारे, आनंद कुमार जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे.
इस मौके पर परिवार के सदस्यों में निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता, अरूण उर्फ पप्पू, गनेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, गोविन्द गुप्ता, चन्दन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, दीपू गुप्ता, राजकुमार मल्लू आदि अंतिम दाह संस्कार में शामिल रहे.
बिल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.