धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय आर्द्रभूमि दिवस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया, 02 फरवरी 2023 को जय प्रकाश नारायण पंक्षी बिहार सुरहाताल बसन्तपुर बलिया में वाचटावर के पास वन विभाग बलिया द्वारा अन्तराष्ट्रीय आद्रभूमि दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल मनाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री उ०प्र०, सरकार थे, एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व पर्यावरण एवं वन मंत्री राजधारी सिंह द्वारा किया गया.

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं आस-पास ग्रामीणों द्वारा बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया. सर्वप्रथम बर्ड वांचिक कार्यक्रम के बाद क्रमशः चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया, तथा प्रमाण पत्र भी दिया गया। जनपद के प्राख्यात भूगोलविद गणेश कुमार पाठक द्वारा आर्द्रभूमि के महत्व एवं संरक्षण के बारे में विस्तार से अपना मत रखा.

जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक डी०पी० तिवारी द्वारा सुरहाताल एवं आर्द्रभूमि के बारे में विधिवत रूप से बताया गया, तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा आर्द्रभूमि तथा प्रकृति के सम्भन्ध में बताते हुये यह बताया गया किस प्रकार से सनातन धर्म म प्राचीन काल से ही प्रकृति की पूजा की जाती रही है। हमारे विद्वान पूर्वज प्राचीनकाल से ही पीपल, बरगद, तुलसी, शमी आदि पौधों का पूजा किया करते थे. इसका मकसद पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करना एवं प्रकृति से निकटता बनाये रखना.

हमारे देश में प्राचीनकाल से लोग पंक्षियों के लिये खुले में छतों पर पानी रखा करते थे. घर-घर में पंक्षियों का घोसला हुआ करता था. इस प्रकार से प्रकृति के संरक्षण एवं सम्बर्धन हेतु उपस्थित जन मानस को प्रेरित किया गया. तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पूर्व वन मंत्री राजधारी सिंह द्वारा आर्द्रभूमि के सम्बन्ध में अपना विचार व्यक्त करते हुये बताया गया कि प्रकृति का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य हैं। हमे हमेशा प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए.
अन्त में कार्यक्रम का समापन करते हुये प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया, वी0के0 आनन्द द्वारा बताया गया कि यह आर्द्रभूमि उसी प्रकार कार्य करती है, जैसे की जीव के शरीर में कीडनी, जिस प्रकार से कीडनी शरीर में खराब तत्वों को छानकर बाहर कर देती है, उसी प्रकार आर्द्रभूमि भी भूगर्भ जल को छानकर स्वच्छ करती है.
कार्यक्रम का संचालन इफ्तिखार खान, अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज बलिया द्वारा किया गया. कार्यक्रम में शंकरनाथ सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी बलिया, राजेश कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी बैरिया, सुरेन्द्र प्रतास सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी मनियर भूपेन्द्र तिवारी, अखण्ड प्रताप सिंह, मंजीत सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, आदि कर्मचारी उपस्थित रहें.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट