जलशक्ति मंत्री ने युवा दिवस पर दो हजार मेधावियों को किया सम्मानित

विवेकानंद की जन्म जयंती पर जुटे दिग्गज

सिकंदरपुर, बलिया. स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती अर्थात युवा दिवस पर गुरुवार को स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम का आगाज मंत्रोचार व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ.
मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुए जनमानस को सही मायनों में निजाद दिलाने का काम एक युवा ने ही किया था. जिसे आगे बढ़ाने का काम आप सभी के कंधों पर है. घर परिवार को छोड़ कर देश सेवा का संकल्प ले आगे बढ़ने वाले स्वामी जी के सपने को साकार करने का काम आज के युवाओं को करना है. पर भारत भूमि की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले जाति पात और छुआ-छूत जैसी कुरुतियों को छोड़ना होगा. आज दुनिया के अंदर भारत को विशिष्ट पहचान दिलाने वाले नरेंद्र मोदी उसी नरेंद्र से प्रभावित हैं. आज दुनिया में भारत का कद बढ़ रहा है पर आज का युग कौशल और ज्ञान का युग है. लिहाजा पढ़ाई के साथ आपको हुनर मंद भी बनना होगा. इसके लिए भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, परिवारवाद, जातिवाद, कौमवाद जैसी सामाजिक बुराइयों को त्याग कर राष्ट्रवादी बनना होगा. जिसका एक मात्र लक्ष्य संरक्षण पर अवस्थित हो गया. राष्ट्रवादी परंपरा में दोहन के बजाय तपस्या, सेवा, स्वच्छता और स्वस्थ राजनीतिक परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया जाता है जिसे वर्तमान में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार बखूबी करने का काम कर रही है.
सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे विवेकानंद से सीख लेने की सलाह दी. कहा कि प्रतिभा का सम्मान इस बात का प्रमाण है कि आप से देश, प्रदेश और समाज की अपेक्षाएं बढ़ गई है. देश के गौरव को बढ़ाने का काम अब आपके कंधों पर है. विवेकानंद के बताए मार्ग पर चल कर ही देश व समाज का कल्याण किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि शिक्षा का अर्थ है चरित्र निर्माण . स्वामी जी का यही सपना था कि देश के लोग चरित्रवान हों. वैदिक परंपरा का निर्वाह करते हुए भाजपा सरकार एक बार फिर गुरुकुल की परंपरा की ओर उन्मुख है जो स्वागत योग्य है. जब तक सभ्यता और संस्कृति की शिक्षा नही मिलेगी तब तक विवेकानंद के दर्शन के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है.

इन मेधावियों को किया गया सम्मानित
बोर्ड परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित करने वाले क्षेत्र के सैकड़ों मेधावियों को सम्मानित किया गया जिसमें ज्ञान कुंज एकेडमी बंशीबाजार, गंगोत्री देवी इंटर कालेज, गांधी इंटर कालेज व इनक्रेडिबल स्कूल के बच्चे शामिल रहे. इस दौरान अल्पना पांडेय, कुमारी आलबीन खातून, राजेश, पूजा, प्रजापति, समृद्धि, आकांक्षा शर्मा, रितु यादव, श्रवन कुमार, मेहराब अहमद, हर्षिता राय, रागिनी तिवारी , नमन सिंह, सुरभि यादव पवन गुप्ता, रेशम यादव, जाहन्वी गुप्ता, उज्ज्वल प्रताप, शिबरा मेराज, अनुष्का वर्मा, सृष्टि, प्रिया अंकिता, खुशी वर्मा, मानसी , आयुषी गुप्ता, पूजा यादव, प्रिंस, सप्त मिश्र, दिव्यांशु, सोनी, डिप्लोमा होल्डर श्वेतांबरी, शिखा चौहान, सैफ अली, विशाल, नयनिता, निकिता आदि शामिल रहीं. इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र से देवेंद्र सिंह, सुधा पांडेय, नरेंद्र गुप्ता, काशी नाथ तिवारी, लालबचन तिवारी, अरविंद राय, संजय राय, विनोद गौतम, अजय मिश्र, आनंद राय को भी सम्मानित किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ आशुतोष गुप्ता, डॉ रश्मि राय व डॉ संदीप राय को डॉक्टर हरगोविंद सिंह खुराना पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा योग क्षेत्र से रविश श्रीवास्तव, युवा गौरव सम्मान विद्या सागर उपाध्याय तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संजय जायसवाल, गणेश सोनी, उमेश चंद्र सोनी, प्रयाग चौहान, जयराम पांडेय को सम्मानित किया गया.
ये रहे मौजूद इस मौके पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक संजय यादव, जिला अध्यक्ष जय प्रकाश साहू, भाजपा नेता छट्ठू राम, ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी, प्रबंधक देवेंद्र सिंह, संजय राय, सत्येंद्र राजभर, संचालन विद्यासागर उपाध्याय व आभार प्रकट विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री आकाश तिवारी ने किया.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट