दीवानी न्यायालय में हुई बैंक प्रबंधकगण की बैठक

बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया विक़ार अहमद अंसारी के आदेशानुसार,हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी.डि.) सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में 12 अप्रैल को समय साढ़े तीन बजे ए.डी.आर. भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धकगण की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी.

बैठक में 14 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत, बलिया एवं सिविल जज (सीनियर डिविजन)/प्रभारी सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एन.पी.ए. एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र-अति-शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें, जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें.

बैठक में हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी.डि./प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, प्रबंधक लीड बैंक राज कुमार पाण्डेय, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक शिव कुमार सिंह, यूनियन बैंक के प्रबंधक अमीत कुमार सिंह, बैंक ऑफ इण्डिया के सहायक प्रबंधक विशाल यादव, एच.डी.एफ.सी. बैंक के प्रबंधक ज्ञान मिश्रा, बड़ौदा यू.पी. बैंक-। के प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता, बड़ौदा यू.पी. बैंक- ।। के प्रबंधक मुन्ना कुमार सिंह एवं भारतीय दूर संचार विभाग के अधिकारीजी0सी0 वर्मा उपस्थित रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)