बलिया नगर से दयाशंकर सिंह ने 100000 मतों को किया पार, सपा पीछे

news update ballia live headlines

बलिया. जनपद में विधानसभा चुनाव में मतगणना का कार्य प्रगति पर है. बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह 102276 मत पाकर अब तक के लाख मतवाले एकमात्र प्रत्याशी बन गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारद राय को 26176 मतों से पीछे कर दिया है. नारद राय को 76 हजार एक सौ मत मिले हैं. यहां वोटों की गिनती जारी है.

 

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी 12402 मतों से पीछे हो गए हैं. रामगोविंद चौधरी को 59944 मत मिले जबकि जबकि केतकी सिंह को 72346 मत मिले हैं. रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी उमाशंकर सिंह को 72977 जबकि सुभासपा के महेंद्र चौहान को 68206 मत मिले हैं. बेल्थरारोड से भाजपा के छट्ठू राम को 70492 मत जबकि हंशु राम को 75538 मत मिले हैं. बैरिया से संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला काफी मतों से पीछे हो गए हैं. उन्हें 54240 मत मिले जबकि जयप्रकाश यादव सपा प्रत्याशी को 62552 मत मिले हैं. फेफना से युवा एवं खेलकूद मंत्री उपेंद्र तिवारी 17389 मतों से पीछे हो गए हैं उन्हें 67386 मिले जबकि सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव को 84775 मत मिले हैं. सिकंदरपुर से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को 62823 मत मिले जबकि भाजपा विधायक संजय यादव को 52675 मत मिले हैं. सभी सीटों पर मतगणना का कार्य जारी है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)