जनपद न्यायालय में 3 मार्च को सावर्जनिक अवकाश

news update ballia live headlines

बलिया. प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जनपद में मतदान 03 मार्च को होगा. जनपद के न्यायालय प्रधान न्यायाधीश, न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश एवं परिवार न्यायालय में 03 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दिन न्यायालय व कार्यालय बंद रहेंगे.

 

छात्रवृत्ति हेतु करे आवेदन

बलिया. जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु संस्थाओं/छात्र-छात्राओं हेतु तृतीय चरण की समय सारणी जारी किया गया है. जिसके  द्वारा कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अवशेष नवीन एवं नवीकरणीय के छात्र दिनांक 11 फरवरी से 21 फरवरी तक छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों को सुधार कर पुनः आवेदन ऑनलाइन सबमिट करें. ऐसे छात्र-छात्राएं जो अपने आवेदन फार्म में रिजल्ट नॉट डिक्लेयर्ड एट भरे हैं यदि उनका परीक्षाफल आ गया है तो श्रेणी परिवर्तित कर अंक भरकर पास सबमिट कर दें एवं जो छात्र -छात्राएं प्रमोटेड विथ मार्क भरे हैं वे छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपने लागीन पासवर्ड से अंक भरना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा की स्थिति में छात्रवृत्ति देय नहीं होगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जनपद के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त अनुसार कार्यवाही करें एवं जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने संस्थान के छात्रों को अपने स्तर से भी अवगत कराएं कि दिनांक 11 फरवरी से 21 फरवरी तक छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों को सुधार कर पुनः आवेदन ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट )