धूमधाम से मनाया गया चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का समापन कार्यक्रम

बलिया. युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय,भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र बलिया द्वारा चौरा चौरी शताब्दी महोत्सव के समापन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विकास खंड सोहांव के ग्राम सभा भरौली में आत्मनिर्भर युवा भारत विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैंकड़ों युवतियों ने सहभाग किया.

 

मुख्य रूप से ग्राम प्रधान शिवानंद राय , शिक्षक डॉ0 विनोद जी, प्रशिक्षक कुमार अभिषेक और स्वयंसेवक कार्तिकेय राय मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त गड़वार विकास खण्ड की जगदीशपुर ग्राम सभा में जल जागरण अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. साथ ही रसड़ा विकास खण्ड के नरनी ग्रामसभा में युवा स्वास्थ्य और फिट इंडिया से सम्बंधित प्रशिक्षण युवाओं को दिया गया. इसी कड़ी में बांसडीह विकास खण्ड की मुड़ियारी ग्राम सभा में स्वयंसेवक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम हुआ जिसमें युवा मंडल के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सबको टी शर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में रेड क्रॉस द्वारा मास्क वितरण किये गए. सभी कार्यक्रमों में युवाओं को चौरी चौरा के ऐतिहासिक महत्व के साथ साथ मतदान के प्रति भी प्रेरित किया गया. जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि सभी विकास खण्डों में इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं. युवाओं को जागरूक करना नेहरू युवा केन्द्र का मूलभूत उद्देश्य है जिसके लिए हम लगातार कार्य कर रहे है. चौरी चौरा की घटना हमारे स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण घटना है जिसने देश की दशा और दिशा दोनों बदल दी. इसी महत्व को देखते हुए देश में चौरी चौरा के शताब्दी महोत्सव की शुरुआत 4 फरवरी 2021 को की गई थी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

Click Here To Open/Close