पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि रामदेव यादव सपा में शामिल

मनियर, बलिया. सरवार ककरघट्टी के पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि रामदेव यादव शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की पुन: सदस्यता ग्रहण कर लिया. उत्तर प्रदेश सरकार में विरोधी दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने अलग-अलग कार्यक्रम में रामदेव यादव एवं महिंद्रा निवासी दिलीप कुमार मिश्रा को माला पहनाकर सपा की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर रामदेव यादव ने कहा कि हमारा नेता प्रतिपक्ष के साथ कुछ मतभेद था. नेता प्रतिपक्ष ने उस मतभेद को दूर किया और पुनः मेरी घर वापसी समाजवादी पार्टी में हो गयी. पहले भी मैं समाजवादी पार्टी में था. कुछ मतभेद के कारण मैं पार्टी छोड़ दी थी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया था. अब मैं पार्टी में पूरी लगन के साथ काम करूंगा. और बांसडीह में होने वाले युवा सभा में भी अपने पूरे समर्थकों के साथ भाग लूंगा. उसकी तैयारी में लगा हुआ हूं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि रामदेव यादव मेरे साथ 2012, 2017 के चुनाव में थे और 2022 के चुनाव में भी रहेंगे. यह किस पार्टी में गए थे हमको मालूम नहीं है. यह हमारे पार्टी में थे जब हमारे घर में थे तो फिर घर वापसी का कोई मतलब ही नहीं है. अगर कहीं गए भी होंगे तो वहां उनको मान सम्मान की रक्षा नहीं हुई होगी. यह हमें छोड़कर कहीं जा ही नहीं सकते. समाजवादी पार्टी में जिस सद्भाव की राजनीति होती है उस सद्भाव की राजनीति भारतीय जनता पार्टी में नहीं है. इस मौके पर हरेंद्र सिंह ,जेपी यादव ,कंचन यादव, गुंजन राजभर, अभिमन्यु राजभर ,बृजेश पांडेय, लालजी पांडेय, कान्ह जी पांडेय, जगमोहन यादव, रामाशंकर यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)