राम गोविंद ने किया क्षेत्र का मैराथन दौरा, कटान पीड़ितों का हालचाल जाना

बांसडीह. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में मैराथन दौरा कर लोगों का हालचाल जाना और घाघरा नदी से कटान प्रभावित सुल्तानपुर में कटान पीड़ितों का कुशल क्षेम पूछा. उन्होंने खादीपुर में नदी के कटान को भी देखा.

श्री चौधरी सुल्तानपुर में घाघरा नदी के कटान को देखने के लिए मौके पर भी पहुंचे वहां बड़ी संख्या में कटान पीड़ित किसान मौजूद थे. उन्होंने कटान पीड़ितों को आश्वस्त किया कि नदी के कटान को रोकने के लिए वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और किसानों की पीड़ा से अवगत कराएंगे. आपको जानकारी दे दें कि घाघरा नदी पिछले दो साल में हजारों एकड़ उपजाऊ खेती की जमीन को नदी में विलीन कर दिया है. सैकड़ों किसान आज भूमिहीन की स्थिति में हैं.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार संवेदनहीन हो गई है. बार-बार बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को उठाने के बावजूद अब तक कटान रोकने के लिए प्रारंभिक उपाय भी नहीं किए गए. उन्होंने कहा की जिला प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तक को इस मुद्दे पर मजबूर किया जाएगा, ताकि कटान रोधी उपाय जल्दी से जल्दी शुरू हो सके. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को अब तक उचित मुआवजा नहीं मिलने पर भी आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा की निचले स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार का शिकार किसान हो रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने के नाम पर लेखपाल से लेकर बड़े अधिकारी तक केवल खानापूर्ति कर रहे हैं. भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के विधायकों के माध्यम से विधानसभा में भी इस मसले को उठाएंगे.
इससे पूर्व राजागांव खरौनी में पुरुषोत्तम सिंह और चितौरा में ग्राम प्रधान चंद्रशेखर के भाई के आकस्मिक निधन पर उनके परिवारी जनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किए.

उनके साथ डॉक्टर हरिमोहन ,हरेंद्र सिंह, अशोक यादव,पारस यादव,उमेश मिश्र,ह्र्दयनन्द तिवारी, यदुनाथ सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह चुन्ना, संकल्प सिंह,अवधेश यादव,सज्जाद अनवर,युवा सपा नेता पिंटू यादव आदि मौजूद रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

Click Here To Open/Close