जरूरतमंदों के कल्याण के लिए एकत्रित किया गया चन्दा

जौनपुर ‌. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य के आदेशों के अनुपालन में गुरुवार को डॉ विनय कुमार , नोडल अधिकारी सैनिक द्वारा फार्मेसी संस्थान में सैनिक झंडा दिवस मनाया गया . इसमें भूतपूर्व सैनिकों, आश्रितों, विधवाओं एवं अनाथ बच्चों के कल्याणार्थ चंदा एकत्र किया गया.

सैनिक झंडा दिवस पर फार्मेसी संस्थान के बच्चों द्वारा विभागाध्यक्ष राजीव कुमार , सहायक आचार्य विजय बहादुर मौर्य एवं डॉ झाँसी मिश्रा, प्रयोगशाला सहायक हेमंत दुबे को झंडा प्रतीक लगाया गया. इस कार्यक्रम के तहत विभागाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा झंडा दिवस पर युद्व काल में राष्ट्र की रक्षा में अपने जीवन का बलिदान करने वाले हमारे सैनिकों को नमन किया एवं शांति काल में दैवीय आपदा महामारी एवं राष्ट्रीय संकट के समय कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र के नागरिकों की सहायता में सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में छात्रों को जानकारी कराया. साथ में दान राशि 1688 रुपये छात्रों द्वारा जमा किया गया.
इस कार्यक्रम में फार्मेसी संस्थान के बच्चों द्वारा रैली का आयोजन कुलसचिव महेंद्र कुमार की निगरानी में किया गया. बच्चे विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में भ्रमण कर राष्ट्र के वीर सैनिकों की वीर गाथाओं से परिचित कराया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्र शेखर यादव, धांजय, अजीत ,अमन कुमार, आदित्य यादव, हंजला अंसारी , आलोक मिश्रा , आलोक कुमार मौर्य ,प्रभात यादव एवं छात्राएं आस्था सोनी ,स्नेहा यादव साजिया मैंजूद रहीं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.