बलिया. बेसिक शिक्षा परिषद से संबंधित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी कैंपस दुबहर में आयोजन हुआ ,जिसमें न्याय पंचायत आमघाट के बच्चों ने आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया ,जिसमें बालकों के 50 मीटर, 100 मीटर एवं 400 मीटर के दौर में प्रथम स्थान प्राप्त किए. साथी बालिकाओं के प्राथमिक स्तर के 100मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मिला,कबड्डी प्रतियोगिता में बालकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस पूरे प्रतियोगिता में कन्या प्राथमिक विद्यालय मझौली के बच्चें ने पूरे हौसले के साथ प्रतिभाग किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों ने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया.
बच्चों के हौसलों को देखकर ग्राम प्रधान प्रतिमा तिवारी ने बच्चों को अंगवस्त्र देकर एवं मिठाई खिलाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव एवं ब्लॉक के टेक्निकल इंजीनियर एवं विद्यालय परिवार उपस्थित थे, विद्यालय की व्यवस्था को देखते हुए जो भी 19 पैरामीटर में संतृप्त नहीं है उन सभी को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया. इस प्रकार इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में जो हौसला आया है इससे इस विद्यालय के प्रति गांव के लोगों में रुझान बढ़ा है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
परिषदीय विद्यालय के बच्चों का सम्मान समारोह
