छठ यात्रियों की सुविधा के लिये छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन

वाराणसी. रेलवे प्रशासन द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा के लिये यशवंतपुर-दानापुर -यशवंतपुर के मध्य वाया प्रयागराज जं , बनारस, वाराणसी जं एवं पं दीनदयाल उपाध्याय होकर छठ पूजा विशेष गाड़ी सं 06549/06550 का संचलन किया जायेगा ।

छठ पूजा विशेष गाड़ी सं 06549 यशवंतपुर से शनिवार को 29 अक्टूबर,2022 एवं 05 नवम्बर,2022 को एवं छठ पूजा विशेष गाड़ी सं 06550 दानापुर सोमवार 31 अक्टूबर,2022 एवं 07 नवम्बर,2022 को दो ट्रिप में चलाई जाएगी ।

पूजा विशेष गाड़ी सं 06549 यशवंतपुर-दानापुर का संचलन शनिवार को 29 अक्टूबर,2022 एवं 05 नवम्बर,2022 को यशवंतपुर से 08:00 बजे प्रस्थान कर येलहनका से 08:20, हिन्दुपुर से 09:40, धर्मावरम से 11:20 बजे,रायचूर से 15:50 बजे,विक्राबाद से 19:55 बजे,सिकंदराबाद से 21:30 बजे,काजीपेट से 23:20 बजे दूसरे दिन मंचिर्यल से 01:02 बजे,बल्लरशाह से 04:00 बजे,नागपुर से 07:30 बजे, इटारसी से 13:45 बजे,जबलपुर से 16:50 बजे,सतना से 19:45 बजे,मानिकपुर से 23:30 बजे तीसरे दिन प्रयागराज जं से 01:55 बजे,बनारस से 04:20 बजे,वाराणसी जं से 04:27 बजे,पं दीनदयाल उपाध्याय जं से 05:10 बजे,आरा से 07:07 बजे छुटकर 08:00 बजे दानापुर पहुँचेगी ।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-06550 दानापुर -यशवंतपुर छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन सोमवार 31 अक्टूबर,2022 एवं 07 नवम्बर,2022 को दानापुर से 17:10 बजे प्रस्थान कर आरा से 17:41 बजे,पं दीनदयाल उपाध्याय जं से 20:14 बजे,वाराणसी जं से 20:36 बजे,बनारस से 20:45 बजे,प्रयागराज जं 23:35 बजे दूसरे दिन सतना से 03:10 बजे,जबलपुर से 06:10 बजे, इटारसी से 10:45 बजे,नागपुर से 16:10 बजे,बल्लारशाह से 20:00 बजे,मंचिर्यल से 21:42 बजे,काजीपेट से 23:15 बजे तीसरे दिन सिकंदराबाद से 01:10 बजे,विक्राबाद से 02:20 बजे, रायचूर से 06:32 बजे, धर्मावरम से 10:15 बजे,हिन्दुपुर से 11:06 बजे,येलहनका से 12:52 छुटकर 13:30 बजे यशवंतपुर पहुँचेगी।

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 तथा पावर कार 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.।

(केके पाठक की रिपोर्ट)