मित्र सहायता परिवार के उपाध्यक्ष ने ब्लड डोनेट कर नवविवाहिता की बचाई जान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मनियर, बलिया. विगत 13 अक्टूबर को बंशी बाजार झोरीडीह की एक नवविवाहिता ने दो जुड़वा बच्ची को जन्म दिया। विवाहिता का प्रसव बाद स्थिति नाजुक हो गई ।उसको रक्त की कमी थी। अगर रक्त न चढ़ाया जाय तो उसकी जान को खतरा था। परिजनों द्वारा रक्त का कोई व्यवस्था नहीं हो पायी तो मजबूर होकर परिजनों ने मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव व उप प्रबंधक राजू यादव निवासी बहदुरा थाना मनियर से संपर्क साधा।

 

मित्र सहायता परिवार ने मदद का भरोसा दिया और मित्र सहायता परिवार के उपाध्यक्ष राजमंगल भारती को ब्लड डोनेट करने के लिए भेजा। राज मंगल भारती बलिया पहुंचकर उस महिला के लिए ब्लड डोनेट किया जिससे महिला की जान बची।

 

अक्सर यह देखा जाता है कि अपनों की जान जब संकट में होती है तो अपने नजदीकी सगे संबंधी भी ब्लड देने से कतराने लगते हैं। यह उनका वहम है। ब्लड डोनेट करने से किसी की जान बच सकती है ।वही डोनेट कर्ता को कुछ दिनों में रक्त की पूर्ति हो जाती है। उनका रक्त भी शुद्ध हो जाता है ऐसा डॉक्टर बताते हैं। अभी तक मित्र सहायता परिवार ने सैकड़ों लोगों को रक्तदान कर जान बचाया है। हजारों निर्धनों को वस्त्र वितरित किया है। 25 अनाथ लड़कियों की शादी कराई है। मित्र सहायता परिवार एक सामाजिक संगठन है जो मित्रों की सहायता से फेसबुक के माध्यम से धन इकत्रित करता है और जरूरतमंदों को मदद करता है ।
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की  रिपोर्ट)