शत-प्रतिशत लोग बिजली बिल दें तो और बेहतर होगी आपूर्ति- डीएम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को टाउन डिग्री कॉलेज के सभागार में ऊर्जा महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने आवाह्न किया कि सभी लोग बिजली बिल समय से जमा करें। जिनके पास कनेक्शन नहीं है, वह कनेक्शन ले लें। लाइन लॉस जितना बेहतर होगा, उतनी बेहतर बिजली आपूर्ति हम सबको मिल सकेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि उर्जा महोत्सव कार्यक्रम के जरिए बिजली विभाग की योजनाओं तथा बिजली आपूर्ति से जुड़ी सभी प्रकार की प्रक्रिया के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में विद्युत क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। जनपद मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो रही है। लेकिन यह और बेहतर तब होगी, जब शत- प्रतिशत लोग कनेक्शनधारी हों जाएंगे और समय से बिजली बिल जमा करेंगे। उर्जा महोत्सव कार्यक्रम में सौभाग्य योजना के अंतर्गत दिए गए विद्युत कनेक्शन का भी वितरण पांच लाभार्थियों में किया गया।

कार्यक्रम में भारत सरकार से आए नोडल अधिकारी अरविंद यादव, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ई. आरके जैन, कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एक्सईएन अवधेश शुक्ल व आरके सिंह, एई उमेश कुमार, विपिन बिहारी, प्रमोद राय, देवेंद्र सिंह के अलावा विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता आदि उपस्थित थे।

*एक एक्सईएन, तीन जेई सहित 8 कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र*

एकमुश्त समाधान योजना में बेहतर कार्य करने वाले आज कर्मियों को पूजा महोत्सव कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसमें अधिशासी अभियंता आरपी सिंह, अवर अभियंता श्याम अवध यादव सत्यम गोड़, तारकेश्वर यादव तथा टीजी-2 के चार कर्मचारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए और बेहतर कार्य करने का आवाह्न किया।