रेवती: नौ दिवसीय श्री श्री रुद्र महायज्ञ का समापन

रेवती, बलिया. रेवती विकासखण्ड अन्तर्गत नवका गांव स्थित शिवालय पर चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री रुद्र महायज्ञ का समापन यज्ञाचार्य पं राजेश कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में विद्वत ब्राम्हणों के वैदिक मंत्रोचार के बीच पूर्णाहुति के बाद विशाल भण्डारे के साथ हो गया. विशाल भण्डारे में सर्वप्रथम ब्राम्हणों ने तत्पश्चात यजमानों ने यज्ञ मंडप में प्रसाद ग्रहण किया. तदोपरांत साधु-संतो ने प्रसाद ग्रहण किया.

 

यज्ञाधीश राजीव रंजन जी महाराज द्वारा संत महात्माओं को प्रसाद ग्रहण करने से पूर्व अंगवस्त्रम तथा प्रसाद ग्रहण करने के बाद दक्षिणा दिया. भण्डारे के दौरान क्षेत्र के विभिन्न कोने से आये हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

भण्डारे के दौरान कहीं कोई कमी न रहने पाये,इसके दृष्टिगत यज्ञाधीश राजीव रंजन जी महाराज,ग्राम प्रधान तथा मुख्य यजमान संजय यादव अपनी नज़र बनाये हुए थे. इससे पूर्व भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. नौ दिवसीय श्रीश्री रूद्र महायज्ञ के दौरान नौ दिनों तक अयोध्या, वृन्दावन आदि जगहों से पधारे प्रख्यात कथावाचकों एवं संतों द्वारा श्रद्धालुओं को भगवन कथा का अमृतपान कराया गया.

 

इस दौरान वृन्दावन से पधारी रासलीला मंडली ने यज्ञ के समापन तक भगवन रासलीला का सजीव मंचन किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

यज्ञाधीश राजीव रंजन जी महाराज ने कहा कि यज्ञ से वायुमंडलीय वातावरण शुद्ध होता है तथा यज्ञ से देवता प्रसन्न होते हैं. कहा कि कलिकाल में भगवन नाम संकीर्तन मात्र से परमगति की प्राप्ति संभव हैै.

 

राजीव रंजन जी महाराज ने कहा कि महायज्ञ से सर्व कल्याण होता है. यज्ञ को सफल बनाने में प्रदीप पासवान,मदन यादव,केशव पाण्डेय, धनजी पाण्डेय,टेनू पाण्डेय,रामेश्वर पाण्डेय,वीरेश पासवान, रामाकांत पासवान,जितेंद्र पासवान बीडीसी आदि लगे रहे.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)