नगरा पुलिस ने दो अवैध असलहों के साथ दो बदमाशों को पकड़ा

नगरा, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरा पुलिस ने दो अवैध असलहों के साथ दो बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों बदमाशो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

नवागत थानाध्यक्ष संजय सरोज ने बताया कि उपनिरीक्षक माया पति पांडेय एवं शिवचन्द यादव रविवार को सायंकाल क्षेत्र में गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक से नगरा से सिकंदरपुर के तरफ किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है. मुखबिर की सूचना पर दोनों उपनिरीक्षक मय हमराह सिकंदरपुर रोड पर स्थित पुलिया पर पहुंच गए और बदमाशो का इंतजार करने लगे। इतने में बाइक से दो लोग आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों भागने लगे. जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को पकड़ लिया. नाम पता पूछने पर एक ने सुधीर यादव पुत्र रामानंद यादव एवं दूसरे ने अंगद यादव पुत्र रमाकांत यादव निवासी सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ बताएं. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर सुधीर के पास कट्टा व अंगद के पास पिस्टल बरामद हुआ. असलहा का कागज मांगने पर दोनों बदमाश कोई कागज नहीं दिखा सके. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

Click Here To Open/Close