केसरवानी वैश्य समाज रेवती के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

रेवती, बलिया. राजनीतिक दृष्टीकोण से केसरवानी वैश्य समाज अन्य जातियों की तुलना में अभी काफी पीछे है. राजनीतिक भागीदारी व उत्थान के लिए समस्त केसरवानी वैश्य समाज के लोगों को एकजुट होना होगा.

उपर्युक्त बातें उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य समाज के प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक कुमार केशरी ने केसरवानी वैश्य समाज रेवती के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में केसरवानी धर्मशाला का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. वैसा धर्मशाला समाज का पूरे पूर्वांचल के किसी जनपद में नहीं है. रेवती में भी धर्मशाला के लिए तीन कट्ठा जमीन खाली पड़ी है. आप कार्य शुभारंभ कीजिए. इसके लिए मेरे स्तर से सहयोग प्रदान किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि श्रीकान्त केशरी ने कहा कि युवा ही इतिहास बनाते हैं.

बिहार केसरवानी वैश्य सभा के प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक कुमार केशरी द्वितीय ने कहा कि आपका यह आयोजन अंतर प्रान्तीय स्तर का है. इस भब्य सफल आयोजन के लिए उन्होंने स्थानीय इकाई के एक एक सदस्यों की सराहना की.

 

समारोह को दीनानाथ केशरी, नंदलाल केशरी, सिरीश केशरी, प्रमोद केशरी, बीर बहादुर केशरी, अरूण केशरी, अशोक केशरी अध्यक्ष नगर इकाई बलिया , मनोज केशरी, बिरजू केशरी, मुन्ना केशरी, उमाशंकर केशरी आदि ने संबोधित किया.

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वय द्वारा कश्यक ऋषि के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करके किया. तदोपरांत मुख्य अथिथि, विशिष्ठ अतिथि सहित जनपद के विभिन्न इकाईयों के मिथिलेश केशरी, बैजनाथ केशरी, गोविन्द केशरी, संजय केशरी, शिवजी केशरी आदि को अंगवत्रम से नगर इकाई के अध्यक्ष सुनील केशरी , मंत्री शंकर केशरी तथा पप्पू केशरी द्वारा सम्मानित किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

इस दौरान अतिथियों ने कोरोना काल में घर-घर जाकर लोगों को खाद्यान्न सहित अन्य सहयोग प्रदान करने वाले दीपक केशरी, सूरज केशरी, पंकज केशरी , विनय केशरी , सन्नी केशरी,राजेश उर्फ गुड्डू केशरी , विशाल केशरी, पंकज केशरी प्रिन्स केशरी, सुशील केशरी, धनंजय केशरी आदि 50 युवाओं को कोराना योद्धा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सभा की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी व संचालन पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी ने किया.

 

(रेवती से संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)