शहीद स्मृति दिवस दुबहर में 21 अक्टूबर को

news update ballia live headlines

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसुनीपुर गांव के निवासी अमित तिवारी सीमा सुरक्षा बल के जवान थे जो उग्रवादियों से लोहा लेते हुए सन 2010 में असम के बोगाई गांव में शहीद हो गए.

सशस्त्र सीमा बल के विभाग और उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश द्वारा शहीद जिस विद्यालय से हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण की थी, उस विद्यालय पर शहीद स्मृति दिवस मनाया जाएगा. इस बार शहीद स्मृति दिवस सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट द्वारा राम किसान इंटर कॉलेज दुबहर के प्रांगण में 21 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस आशय की जानकारी शहीद के पिता शोक हरण तिवारी ने दी है.

 

मंगल पांडे विचार मंच के वरिष्ठ सदस्य विश्वनाथ पाण्डेय की धर्मपत्नी के निधन पर शोक

 

दुबहर, बलिया. साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक संस्था मंगल पांडे विचार मंच के वरिष्ठ सदस्य एवं नगवा निवासी सहकारिता से जुड़े विश्वनाथ पाण्डेय की धर्मपत्नी पद्मावती पाण्डेय ( 75) का निधन सोमवार की रात हो गया. उनकी अन्तेष्ठि जनेश्वर मिश्र सेतु के निकट  गंगा घाट पर मंगलवार की रात की गई. मुखाग्नि उनके पति विश्वनाथ नाथ पाण्डेय ने दी. निधन की खबर सुनकर मंगल पांडे विचार मंच के सदस्यों ने नगवा- अखार ढाला स्थित कार्यालय पर मंगलवार को एक शोक सभा का आयोजन किया. शोक सभा में सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शोक प्रकट करने वालों में मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी, गणेशजी सिंह, नागेंद्र कुमार तिवारी, रणजीत सिंह, रमेशचंद्र गुप्ता, नितेश पाठक, संदीप गुप्ता, अजीत पाठक सोनू, पन्नालाल गुप्ता, गाँधी त्रयम्बक पाण्डेय, डॉ. सुरेशचंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे.

उधर पद्मावती पांडेय के निधन पर पूर्व प्रधान चंद्रकुमार पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, गोविंद पाठक, डॉ.औश, बृकेश कुमार पाठक एडवोकेट, गोपालजी चौबे, प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, चंद्रभूषण पाठक, राधाकृष्ण पाठक, अनिल पाठक, परमात्मानन्द पांडे, पवन चौबे, विनोद पाठक, अनुवाद यादव ‘डब्लू’ आदि लोगों ने भी शोक प्रकट किया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)