जनेश्वर सेतु से गंगा में छलांग लगाने वाले युवक का शव एनडीआरएफ के जवानों ने ढूंढ निकाला

हल्दी, बलिया. थाना क्षेत्र के भरसौता गांव निवासी 20 वर्षीय युवक ने शुक्रवार की दोपहर जनेश्वर सेतु बेयासी से गंगा में छलांग लगा दी.

शुक्रवार से ही एनडीआरएफ की टीम लगातार युवक को ढूढ़ने की मेहनत करती रही. शनिवार की सुबह डूबे युवक की लाश को एनडीआरएफ के जवानों ने कठिन प्रयास के बाद ढूंढ़ निकाला.

 

हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव निवासी बिजेन्द्र सिंह का इकलौता पुत्र अभिमन्यु सिंह (20) शुरू से बंगाल के दुर्गापुर में रहता था. लॉक डाउन के बाद से बलिया स्थित अपनी बड़ी मां के पास रहने लगा, हालांकि अपने भरसौता गांव में दादा के यहां भी आता-जाता रहता था. शुक्रवार को अपने दादा से बलिया स्थित बड़ी मां के पास जाने की बात कह कर घर से मोटरसाइकिल लेकर गया. दोपहर में फोन पर पता चला कि वह दुबहर थाना क्षेत्र के ब्यासी पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी है. पिता दुर्गापुर में रहते हैं. उसे  25 सितंबर को छपरा में नेवी का परीक्षा देने जाना था.  अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया किसी को भी पता नहीं है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

वहीं शनिवार की सुबह एनडीआरएफ के जवानों द्वारा युवक का शव मिलने के बाद भरसौता गांव सहित आस पास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गयी. वहीं परिजनों के भरसौता आने के बाद उनके घर पर लोगो का तांता लगा हुआ है. जब कि परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

(हल्दी से रिपोर्टर आरके की रिपोर्ट)