सीयर में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू, सांसद-विधायक ने किया लोकार्पण

सीयर, बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीयर में नवनिर्मित 300 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट का उद्घाटन सांसद रविंद्र कुशवाहा व विधायक धनंजय कनौजिया ने सोमवार को किया. इसके चालू हो जाने से अस्पताल के 30 बेड पर निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.

उद्घाटन के बाद सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को दिन-ब-दिन और बेहतर कर रही है. आज प्रदेश का हर जनपद ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है. विधायक धनंजय कनौजिया ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर भी 30 बेड की और व्यवस्था की जा रही है, जहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति हर बेड पर होगी.



सांसद और विधायक ने अस्पताल परिसर में इंटरलॉकिंग कराने तथा नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता में परिसर में प्रकाश व्यवस्था के लिए बड़ी एलइडी लाइट लगवाने की बात कही. इस अवसर पर प्रभारी सीएमओ डॉ एसके तिवारी, ऑक्सीजन के नोडल डॉ केशव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ तनवीर, वेंटिलेटर एक्सपर्ट सरोज कुमार सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ मौजूद थे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)