स्कॉलरशिप के लिए शिक्षण संस्थाएं छात्र-छात्राओं से फॉर्म भरने में हुईं कमियों को दूर कराएं

बलिया. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति ट्रांजेक्शन फेल होने के सम्बन्ध में 18 बिन्दुओं पर प्रमुख कारण उपलब्ध कराया गया है.


कहा गया है कि समस्त शिक्षण संस्थाएं अपने यहां छात्र-छात्राओं की बैठक करके इन 18 बिन्दुओं की जानकारी सबको दें और कमियों को दूर कराएं. सभी छात्र-छात्राओं का बैंक खाता, आधार लिंक कराने व बैंक खाते की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के सम्बन्ध में मिले दिशा-निर्देश के अनुसार जरूरी कार्यवाही कराएं, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को योजना का लाभ मिल सके.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.