बाढ़ के कहर के बीच राहत सामग्री, फूड पैकेट और पशुओं के लिए भूसा का वितरण जारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. जल स्तर बढ़ने के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों की भी संख्या बढ़ रही है. वहीं जिला प्रशासन भी हर एक बाढ़ पीड़ित तक सहयोग पहुंचाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है. राहत सामग्री फूड पैकेट एवं पशुओं के लिए भूसा का वितरण युद्ध स्तर पर जारी है.
एसडीएम सदर जुनैद अहमद ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में शनिवार को राहत सामग्री के रूप में 200 राशन किट दिए गए, 3454 फूड पैकेट व 435 तिरपाल वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि अब तक 399 कुंतल भूसा का वितरण जा चुका है. शनिवार को पांच नावें और बढ़ा दी गई है. इस प्रकार कुल 292 नावें सदर तहसील में लोगों के आवागमन एवं राहत व बचाव कार्य के लगी है.

वहीं, बैरिया तहसील क्षेत्र में शनिवार को 165 राशन किट, 4600 फूड पैकेट, 400 तिरपाल तथा 90 कुंतल भूसा का वितरण शनिवार को किया गया. यहां 2 जनरेटर बढ़ाए गए, जिसके बाद अब 44 जनरेटर प्रकाश व्यवस्था के लिए चल रहे हैं. 502 पशुओं की चिकित्सा एवं दवा वितरण तथा 656 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है.

8 गांवों के पशुपालकों में 150 कुंतल भूसा का वितरण

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को बैरिया तहसील क्षेत्र के 4 गांव बहुआरा, हल्दी, भरसौता और सुल्तानपुर के पशुपालकों में 90 कुंटल भूसा का वितरण किया गया, जबकि सदर तहसील क्षेत्र के रैया खाड़ी, इच्छा चौबे का पूरा, बरकंटी, नरही के पशुपालकों में 50 कुंटल भूसा का वितरण हुआ. इस प्रकार शनिवार को कुल 150 कुंतल भूसा का वितरण हुआ. डॉ केके मौर्य, डॉ रविंद्र कुमार चक्रवर्ती, अनिल राय, आनंद कुमार, जगदम्बा तिवारी आदि थे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)