बैरिया, मुरली छपरा ब्लॉक के ग्राम प्रधानों और सदस्यों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

बैरिया,बलिया. बैरिया व मुरली छपरा ब्लॉक के 19 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व उनके सदस्यों ने रविवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 संपन्न होने के बाद भी बैरिया ब्लॉक के 11 तथा मुरली छपरा ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को कोरम के अभाव में शपथ नहीं दिलायी गयी थी. ऐसे में उपचुनाव करा कर ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव हुआ.

संख्या पर्याप्त होने पर आज शनिवार को इन बाकी बचे ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों अथवा गांव के विद्यालयों पर कोरोनावायरस काल का पालन करते हुए वर्चुअल विधि से निर्धारित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा पहले ग्राम प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. उसके बाद प्रधानों ने अपने ग्राम पंचायत के निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी.

 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शपथ लेने वालों में नवका गांव की प्रधान रजनी सिंह, दुर्जनपुर के प्रधान रूमा सिंह, टेंगरहीं रही प्रधान रेशर सिंह, शिवपुर करण छपरा की प्रधान सोनिका सिंह, जगदेवा के सतन यादव, दलपतपुर के अमर देव यादव सहित मानगढ़, शिवाल, चांदपुर, केहरपुर, बलिहार, उपाध्याय पुर, सोनकी भाट, सूर्यभानपुर, दलकी, कोडरहा ऊपरवार, वाजिदपुर, वह भोजापुर के ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य रहे.

बैरिया व मुरली छपरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रामाशीष ने बताया कि अब जल्दी ही उक्त ग्राम पंचायतों की निर्धारित 6 समितियां गठित कर प्रधान अपने दायित्व का निर्वहन शुरू कर देंगे. संबंधित सचिवों को इस संदर्भ में निर्देश दे दिया गया है.