उरी शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह का भावपूर्ण स्मरण, परिजन सम्मानित

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

बांसडीह कोतवाली के विद्याभवन, नारायणपुर गांव में मंगलवार की देर शाम तक ‘एक शाम शहीदों के नाम’ युवाओं द्वारा आयोजित किया गया. ग्राम सभा विद्या भवन, नारायणपुर निवासी शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में शहीद हुए थे. तीसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार की शाम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. आयोजक मंडल ने इस मौके पर जनपद के शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया था. गैर राजनीतिक कार्यक्रम होने के कारण आयोजन में चार चांद लग गया.

इस मौके पर शहीद विजेंदर अमर रहे सरीखे नारे लगते रहे. एक तरफ कार्यक्रम का भव्य रूप दिया गया था तो दूसरी तरफ युवाओं का जोश भी देखने लायक था. श्रद्धांजिल सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि देश की सरहद पर भारतीय सेना जिस तन्मयता से चौकसी बरतते हुए सुरक्षा देती है, उन सैनिकों पर हम भारतीय हमेशा गर्व करते हैं. वहीं सरहद पर ड्यूटी के दौरान जांबाज बागी धरती के लाल बृजेंद्र बहादुर सिंह शहीद हो गए. उनकी याद में हम सभी एकत्रित हुए हैं. देश हित में हम अच्छी सोच रखें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पूर्व सैनिक संगठन के सूबेदार अखिलेश्वर सिंह, उमाशंकर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, विजय शंकर सिंह, सूबेदार अब्दुल रफीक, तेज बहादुर राय, अनिल पाठक, जहीर अहमद, मोती लाल यादव सैनिक परिवारों को इस मौके पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के चीफ गेस्ट लेफ्टिनेंट कर्नल एसएन रॉय व कर्नल डीएस मालिक ने शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह के पिता अशोक सिंह को भी अंग वस्त्रम से सम्मानित किया.

वहीं बंटी वर्मा और चिंटू सेवक ने अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांध दिया. साथ ही प्रज्ज्वल मिश्र व प्रत्युश मिश्र की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के आयोजक टीम को खूब सराहा गया. इस कार्यक्रम में राजनीतिक, गैरराजनीतिक गणमान्य लोगों के अलावा आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे. शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में नीरज सिंह गुड्डू, केतकी सिंह, हरेंद्र सिंह, गोपाल जी सिंह, इंस्पेक्टर गगन राज सिंह, बृजनाथ सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कनक पांडेय, सुनील सिंह, बबुआ जी, अश्विनी सिंह लिटिल आदि शामिल रहे.