रक्षाबंधन, महावीरी झंडा जुलूस और बकरीद के त्योहार पर नहीं निकलेगा कोई भी जुलूस

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

कोरोना संक्रमण को देखते हुए रक्षाबंधन, महावीरी झण्डा जुलूस एवं बकरीद के त्योहार को लेकर पुलिस चौकी बांसडीह में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्या ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखेते हुए लोग रक्षाबंधन, बकरीद के त्यौहार को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक, श्रद्धाभाव से एक दूसरे से मिलकर सोशल डिस्टैंसिंग के साथ घरों में रहकर मनाएं. इससे करोना संक्रमण से बचा जा सकता है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपचंद ने कहा की बकरीद पर मस्जिदों में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ केवल पांच लोग ही एक साथ नमाज अदा करेंगे. अगर सम्भव हो तो घर पर ही रहकर नमाज पढ़ना इस कोरोना वायरस से बचने के लिये हितकर होगा. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने महावीरी झण्डा जुलूस समितियों को बताया कि किसी भी प्रकार का झण्डा, जुलूस नगर में इस वर्ष नहीं निकलेगा. बैठक में काली शंकर तिवारी, विजय कुमार गुल्लर, खुर्शीद अहमद, कन्हैया उपाध्याय, एखलाख अहमद, मुजीबुर्रहमान, मनोज कुमार, गोपाल गुप्ता, धुरूप तिवारी और निखिलेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे.