कलश यात्रा में गए किशोर की घाघरा में डूबा, मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नवरात्रि के पहले दिन हुआ हादसा, शोक में डूबा गाँव

सिकंदरपुर(बलिया)। धार्मिक जुलूस में क्षेत्र के डुहा गए सिकंदरपुर निवासी किशोर की घाघरा नदी में डूब कर मौत हो गई. उसकी मौत से परिवार वालों में कोहराम मच हुआ है. सिकंदरपुर कस्बा के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी संजीत कुमार पाण्डेय शनिवार को दोपहर में वहां से निकले एक धार्मिक जुलूस में अपने छोटे भाई के साथ शामिल हो कर घाघरा नदी के तट पर स्थित श्री वनखण्डी नाथ मठ डुहा गया था. वहां जुलूस में शामिल अन्य लोग तो मठ परिसर में पेड़ के नीचे बैठ कर आराम करने लगे. संजीत अपना कपड़ा उतार कर अपने छोटे भाई को दे कर नहाने के लिए नदी में उतर गया. नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले से संजीत डूब गया. जब कुछ देर तक संजीत पानी के ऊपर नहीं आया तो उसका भाई मठ परिसर में मौजूद लोगों को इस बारे में जनकारी दिया. जनकारी होते ही वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई. तत्काल ही कुछ लोग नदी जल में उतर कर संजीत की तलाश करने लगे. करीब 15 मिनट तक प्रयास के बाद संजीत को नदी जल से बाहर निकल जा सका. बाहर निकलते ही संजीत को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में परिवार वाले संजीत के शव को स्वास्थ्य केंद्र से घर ले कर चले गए. संजीत की असमय मौत से पूरे मोहल्ला के लोग शोकाकुल हैं.