बलिया में भाजपा के टिकट को लेकर बवाल

सांसद भरत सिंह के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय पर दिया धरना

बलिया। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही बवाल शुरू हो जा रहा है. ऐसी स्थिति उन सभी स्थानों पर है, जहां वर्तमान सांसद के टिकट पार्टी ने काट दिये है. बलिया में भी वही हाल है जो अन्य स्थानों पर देखने को मिल रहा है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया ससंदीय सीट से वर्तमान सांसद एवं उप्र शासन ने पूर्व मंत्री रहे भरत सिंह का टिकट काट दिया गया है. उनके स्थान पर भदोही के सांसद वीरेन्द्र सिंह को टिकट देने की घोषणा की गई है.

बुधवार को सांसद भरत सिंह के प्रतिनिधि डा अरूण सिंह गामा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर आ धमके. सभी ने हाथों में नारे लिखे दफ्तियां ले रखी थी. दफ्तियों पर भरत सिंह तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है, वीरेन्द्र सिंह वापस जाओ आदि नारे लिखे हुए थे. देखते ही देखते पार्टी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई. भरत सिंह समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के सामने धरना दिया और नारेबाजी की.
लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा प्रत्याशी को नाको चने चबाना पड़ सकता है, क्योंकि भाजपा सपा-बसपा गठबंधन को हल्के में ले रही है. लोकसभा चुनाव 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह को 3 लाख 59 हजार 7 सौ अनठावन मत मिले थे, जबकि कौमी एकता दल के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को 163943 मत मिले थे. बसपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार पाठक को 141684 मत मिले थे. निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी नीरजशेखर को 2 लाख 20 हजार 324 मत मिले थे. कांग्रेस की सुधा राय को 13501 मत मिले थे.
राजनैतिक पंडितों का कहना है कि जो सपा-बसपा तथा कौमी एकता दल के प्रत्याशियों को सबसे अधिक दलित, पिछड़ा तथा मुसलमानों के मत मिले थे. यदि आगामी लोकसभा चुनाव में भी यही स्थिति रही तो भाजपा प्रत्याशी के सामने कड़ी चुनौती होगी. गठबंधन तथा कांग्रेस ने अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
Click Here To Open/Close